इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर की जनता घबराए नहीं बस सतर्कता बरते


कलेक्टर ने की शहर से अपील, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से लोग बचें
इन्दौर। एक बार फिर कोरोना संक्रमण की दर बढऩे के चलते शहर में जहां लॉकडाउन की अफवाहें चलती है वहीं लोगों में भी नए सिरे से भय का वातावरण निर्मित हो गया। वहीं कलेक्टर मनीष सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं। आवश्यक सावधानी रखें, सतर्कता बरतें। जो भी गाइडलाइन शासन-प्रशासन ने संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी की है उसका पालन जनता के साथ-साथ सभी व्यापारी भी करें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोग ना जाएं।
इंदौर में किल कोरोना अभियान के तहत किए गए सर्वे के कारण भी अभी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ, क्योंकि संदिग्धों की जांच के बाद उनकी सेम्पलिंग भी करवाई गई, जिसके चलते 50 से 60 प्रतिशत पॉजिटिव मरीज इस सर्वे के कारण ही उजागर हुए। वहीं शहर के घने व्यापारिक क्षेत्रों में भी लापरवाही सामने आई, जिसके चलते चोईथराम, निरंजनपुर सब्जी मंडियों को बंद करवाया गया और सिंधी कालोनी, जेल रोड पर भी प्रतिबंध लगाए गए, लेकिन बावजूद इसके सब्जी, फलों के ठेलों से लेकर व्यस्त बाजारों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं और मास्क का भी उपयोग नजर नहीं आ रहा है। नगर निगम का अमला लगातार समझाइश देने के अलावा चालानी कार्रवाई भी कर रहा है। पोहे, समोसे, कचोरी के ठेलों से लेकर अन्य खान-पान की दुकानों के लिए भी निर्देश जारी किए हैं, लेकिन वहां पर भी लोग लापरवाही दिखा रहे हैं। कलेक्टर का कहना है कि हम लॉकडाउन के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन जरूरी प्रतिबंध और सख्ती करना पड़ेगी। अभी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों से लोग घबराए नहीं। कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर के नागरिकों से अपील की है कि वे आवश्यक सावधानी और सतर्कता बरतें। कोरोना वायरस से बचाव के लिए आमजन नियमित अंतराल में हाथों को सेनिटाइज करें या साबुन से धोएं। दो गज की दूरी यानी फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए। अधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाएं। अनिवार्य रूप से चेहरे को कवर करें और आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें और शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कर जिला प्रशासन का सहयोग करें। कलेक्टर ने वीडियो, ट्वीटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भी इसी तरह की अपील जन सामान्य के लिए की है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी इंदौर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम, राशन वितरण और अन्य कार्यों की सराहना करने के साथ-साथ जनता से भी अनुरोध किया कि वे आपसी मेल-मिलाप से बचें और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Share:

Next Post

सुलह के सभी रास्ते बंद

Tue Jul 21 , 2020
– गहलोत ने बुलाई बैठक… पायलट समर्थकों ने कहा – नहीं देंगे नोटिस का जवाब जयपुर। राजस्थान की सियासत में आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। हाईकोर्ट आज सचिन पायलट समर्थकों की याचिका पर फैसला सुनाएगी। इस बीच मुख्यमंत्री गहलोत और बागी पायलट के बीच सुलह के सभी रास्ते बंद हो गए हैं। गहलोत ने […]