• img-fluid

    रिश्वत लेते पकड़ाया इंदौर के सरकारी कॉलेज का प्राचार्य, बगीचे में खर्च का बिल पास करने मांगे थे पैसे

  • December 08, 2021

     



    इंदौर।
    बड़वानी जिले (badwani district) के अंजड़ के सरकारी कालेज ( Government College) में बुधवार को प्रोफेसर सुरेश काग (professor Suresh Kag) की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस (crime branch) ने कार्रवाई करते हुए कालेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील मोरे के खिलाफ कार्यवाही की गई। शिकायत में लोकायुक्त पुलिस को बताया गया कि कालेज प्राचार्य डॉक्टर सुनील मोरे (College principal Dr Sunil More) ने प्रोफेसर काग से कालेज परिसर में जनभागीदारी समिति के अनुमोदन के बाद तैयार किए गए बगीचे में खर्च हुए 27000 का बिल पास करने के बाद में 20% राशि करीब 5000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। प्रोफेसर काग ने मंगलवार को लोकायुक्त एसपी ( crime branch SP) को इस मामले की शिकायत की थी। लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण बघेल ( crime branch DSP Praveen Baghel) ने बताया कि प्रोफेसर काग की शिकायत के बाद मामले पर कार्यवाही करते हुए प्रोफ़ेसर व प्राचार्य डा. मोरे की उक्त संदर्भ में काल रिकार्डिंग की गई और रिकार्डिंग में डाक्टर मोरे ने रिश्वत के रुपये कालेज के लिपिक दिनेश बड़ोले को देने की बात कही थी। लोकायुक्त एसपी के निर्देश पर टीम बनाकर बनाई गई और बुधवार को रुपए देने के दौरान प्राचार्य डॉक्टर सुनील मोरे के खिलाफ कार्रवाई की गई।

    Share:

    पूरब का पश्चिम में उजाला

    Thu Dec 9 , 2021
    – आयुषी दवे हाल के दशकों में भारत तकनीक क्षेत्र का केंद्र बिंदु रहा है। इस क्षेत्र में साल-दर-साल किस तरह भारतीयों ने सफलता की सुनहरी इबारत लिखी, किसी से छिपा नहीं। गूगल से लेकर माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम से अडोब तक ऐसे बहुत से टेक्नोलॉजी जॉयन्ट्स हैं, जिनके सीईओ भारतीय हैं। नोकिया, पेप्सी और मास्टरकार्ड जैसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved