खंडवा: मध्य प्रदेश की खंडवा जिला (Khandwa District) जेल (Jail) में सजा काट रहे एक कैदी (Prisoner) के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है, कि सजायाफ्ता कैदी अपनी ही सात वर्षीय नाबालिग बेटी से रेप के जुर्म में डबल उम्रकैद की सजा काट रहा है.
आरोपी को महज दो दिन पहले ही खंडवा जिला अदालत ने दोहरे कारावास की सजा सुनाई थी. आरोपी पिता पिछले चार साल से जेल में बंद था और मंगलवार (11 मार्च) उसने अपने बैरक के पीछे पायजामे की नाड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाई और खुदखुशी कर ली.
घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रबंधन और पुलिस सक्रिय हो गए. इसके बाद पुलिस ने मृतक कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. वहीं इस मामले की जांच के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस जेल परिसर पहुंचे. घटना के बाद से जेल में हड़कंप मच गया.
बता दें, कि यह कैदी अपनी सात वर्षीय नाबालिग बेटी से रेप करने के मामले में दो दिन पहले ही दोषी साबित हुआ था, जिसे कोर्ट ने डबल उम्रकैद की सजा सुनाई थी. इस मामले की सुनवाई के दौरान ही पीड़ित नाबालिग की भी मौत हो गई थी.
घटना को लेकर जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी ने बताया कि आत्महत्या करने वाला कैदी साल 2021 से हमारी जेल ने बंद था. दो दिन पहले ही उसे कोर्ट ने अपनी ही नाबालिग बेटी से रेप का दोषी पाकर दोहरी उम्रकैद की सजा सुनाई थी. मंगलवार (11 मार्च) को कैदी ने शाम के वक्त बैरक के पीछे खुदा के लोवर के नाड़े से फांसी लगा ली. नियमानुसार ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट द्वारा इस मामले की जांच करवाई गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved