देश

दुनिया के खुशहाल देशों की रैंकिंग जारी, जानें टॉप-10 देशों में कौन-कौन है शामिल

नई दिल्ली। दुनिया के खुशहाल देशों की रैंकिंग (World Happiness Index) जारी कर दी गई है। फिनलैंड (Finland) को सबसे खुशहाल देश बताया गया है। यह छठी बार है, जब फिनलैंड ने यह अवार्ड (award) जीता है। फिनलैंड की आबादी 55 लाख है। हैप्पीनेस इंडेक्स में इस देश को 7.842 नंबर मिले हैं।

टॉप-20 में एशिया के किसी भी देश का नाम नहीं है। भारत (India) का स्थान 126वें स्थान पर है। यह रिपोर्ट 150 से अधिक देशों के डेटा पर आधारित है। बता दें कि हर साल 20 मार्च को इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस (international day of happiness) के रूप में मनाया जाता है। खुशहाली तय करने के लिए कुछ मानक तय किए हैं। इसमें प्रति व्यक्ति आय, सोशल सपोर्ट, स्वतंत्रता, स्वस्थ्य जीवन, उदारता और भ्रष्टाचार जैसे अहम बिंदु शामिल हैं।


रिपोर्ट के मुताबिक जहां फिनलैंड पहले नंबर पर तो डेनमार्क दूसरे नंबर पर है। वहीं आइसलैंड को तीसरा स्थान मिला है। इजराइल को चौथा और इजराइल पांचवें नंबर पर है। इजराइल ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। पिछली बार इजराइल 9वें स्थान पर था। इनके अलावा छठे स्थान पर स्वीडन, सातवें पर नार्वे, आठवें पर स्विटजरलैंड, नौवें पर लक्जमबर्ग और 10वें पर न्यूजीलैंड का नाम शामिल है।

इसके बाद ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी, बेल्जियम, चेक गणराज्य, यूनाइटेड किंगडम, लिथुआनिया को क्रमश: 11 से 20वां स्थान मिला है। तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक भारत को रिपोर्ट में नेपाल, चीन, बांग्लादेश और श्रीलंका से नीचे 126वें स्थान पर रखा गया था। दिलचस्प बात यह है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण दोनों देशों की रैंकिंग में गिरावट आई। रूस 72वें और यूक्रेन 92वें स्थान पर है।

Share:

Next Post

भारत में अगले महीने खुलेगा Apple का पहला स्टोर, जानिए कहा से होगी शुरुआत

Mon Mar 20 , 2023
नई दिल्ली: Apple का पहला स्टोर (first store) भारत में अगले महीने खुल रहा है. अब तक कंपनी भारत में ऑथराइज्ड रिटेलर्स और ऑनलाइन स्टोर (Authorized Retailers and Online Stores) के ज़रिए अपने प्रोडक्ट्स बेचती है. भारत का पहला ऐपल स्टोर मुंबई (Mumbai) में खुलेगा और इसके बाद दिल्ली में कंपनी अपना फ़्लैगशिप स्टोर ओपन […]