बड़ी खबर

भारत में घट गई कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर, संक्रमितों में तेजी आई


नई दिल्ली । देश ( India ) में कोरोना (Corona Virus) के प्रकोप में कमी आती दिख रही है। लगातार दूसरे दिन कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए मामलों की तुलना में अधिक रही। 24 घंटों की अवधि में जहां 2,93,073 लोग इस बीमारी से ठीक हुए वहीं नए मामले 2,85,914 दर्ज किए गए। सक्रिय मामलों में भी 13,824 की कमी दर्ज की गई। देश में बुधवार तक 22,23,018 सक्रिय मामले थे। हालांकि केरल में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं।

इस संबंध में केरल में कोरोना (Corona) की रफ्तार डराने लगी है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 49,771 नए मामले सामने आए जबकि 63 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। केरल में सक्रिय मामलों की संख्या 3,00,556 है। केरल में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 52,281 है। वहीं कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48,905 नए मामले आए जबकि 39 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। कर्नाटक में 3,57,909 सक्रिय मामले हैं। राज्‍य में अब तक महामारी से 38,705 लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक में पॉजि‍टिविटी रेट 22.51 फीसद है।

इसके साथ ही महाराष्‍ट्र के मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,858 नए मामले आए जबकि 13 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। मुंबई में 22,364 सक्रिय मामले हैं। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,498 नए मामले सामने आए जबकि 29 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। दिल्‍ली में 38,315 एक्टिव केस हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के 4,969 नए मामले सामने आए जबकि 34 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। बंगाल में 67,369 सक्रिय मामले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार नए मामलों को मिलाकर अब 4,00,85,116 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 665 और लोगों की मौत से कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 4,91,127 हो चुकी है। मंत्रालय के अनुसार ठीक होने की दर दर घटकर 93.23 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.23 रह गई है। दैनिक पाजिटिविटी दर 16.16 प्रतिशत और साप्ताहिक पाजटिविटी दर 17.33 प्रतिशत दर्ज की गई।

बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,73,70,971 हो गई है। मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया कि अब तक 72.05 करोड़ कोरोना नमूनों का परीक्षण किया गया है जबकि पिछले 24 घंटों में 17,69,745 परीक्षण किए गए। राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 163.58 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यों के पास अभी भी 13.60 करोड़ अप्रयुक्त वैक्सीन डोज उपलब्ध हैं।

Share:

Next Post

टीम इंडियाः सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट बदलाव से रहाणे और पुजारा को हो सकता है नुकसान

Thu Jan 27 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) बदलाव के दौर से गुजर रही है और इस बार के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी बदलाव (Changes in the central contract also) देखने को मिल सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) (BCCI) कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट में डिमोट कर […]