img-fluid

चयनकर्ताओं ने टीम चुनने में कर दी चूक, अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बताई टीम इंडिया की कमी

  • February 16, 2025

    डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड पर पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने सवाल उठाए हैं. जसप्रीत बुमराह पहले ही चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं. उनकी गैरमौजूदगी में चयनकर्ताओं ने सिर्फ 3 तेज गेंदबाजों को टीम में जगह दी है, लेकिन अश्विन इस बात से हैरान हैं कि टीम इंडिया 5 स्पिन गेंदबाजों के साथ दुबई रवाना हुई है. जब प्रारंभिक स्क्वाड सामने आया उसमें चार स्पिन गेंदबाजों को रखा गया था, लेकिन बुमराह की गैरमौजूदगी के बीच वरुण चक्रवर्ती को वनडे टीम में मौका मिला.

    रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से निराशा व्यक्त करके बताया कि टीम सिलेक्शन में चयनकर्ताओं ने ब्लंडर किया है. उनके अनुसार भारतीय टीम में 2 स्पिन गेंदबाज अधिक हैं. साथ ही उन्होंने यशस्वी जायसवाल को रिजर्व लिस्ट में शामिल किए जाने की आलोचना की.


    रविचंद्रन अश्विन ने कहा, “मुझे यह समझ नहीं आता कि हम दुबई 5 स्पिन गेंदबाजों के साथ क्यों गए हैं. 5 स्पिन गेंदबाज और दूसरी ओर हमने यशस्वी जायसवाल को बाहर कर दिया है. मैं समझ सकता हूं कि आमतौर पर हम दौरों पर 3-4 स्पिनर लेकर जाते हैं, लेकिन दुबई के लिए 5 स्पिनर, मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता.”

    अश्विन अनुसार भारतीय टीम 2 ज्यादा स्पिन गेंदबाजों के साथ दुबई रवाना हुई है. अश्विन ने कहा, “हमारे 2 लेफ्ट-आर्म स्पिन गेंदबाज, हार्दिक पांड्या के साथ सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंड हैं. अक्षर और जडेजा खेलेंगे, हार्दिक और कुलदीप भी खेलेंगे. अब अगर आप वरुण चक्रवर्ती को भी खिलाना चाहते हैं तो एक तेज गेंदबाज को बाहर बैठाना पड़ेगा और हार्दिक दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे. नहीं तो आपको तीसरा तेज गेंदबाज लाने के लिए एक स्पिनर को बाहर करना होगा.” अश्विन ने यह भी सवाल उठाया कि क्या टीम इंडिया दुबई की पिचों से बहुत ज्यादा टर्न मिलने की उम्मीद कर रही है.

    Share:

    पंचायती राज उपचुनाव में BJP की बंपर जीत, प्रदेश अध्यक्ष बोले- 'जनता ने कांग्रेस को दिखाया आइना'

    Sun Feb 16 , 2025
    डेस्क: राजस्थान के पंचायती राज उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ी जीत मिली है। बीजेपी ने पंचायत समिति सदस्य उपचुनावों में 16 में से 10 सीटों पर जीत हासिल की है। जिला परिषद की 3 में से 2 सीटों पर भी बीजेपी ने कब्जा किया है। राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने खुशी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved