इंदौर। शहर में रहकर पढ़ाई और नौकरी करने वाले बेटे को कल जब पिता ने फोन लगाया तो वह फोन नहीं उठा रहा था। उसके दोस्तों को उसे देखने भेजा तो वह फांसी पर लटका मिला। आत्महत्या करने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा था। कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि बंगाली चौराहे पर रहने वाले 22 साल के आदर्श पिता विजयसिंह ठाकुर ने किराए के घर में आत्महत्या कर ली। आदर्श एलआईजी क्षेत्र में कॉल सेंटर में नौकरी करता था। साथ ही उसने बीबीए की पढ़ाई की थी।
नौकरी के साथ आगे की पढ़ाई भी कर रहा था। आदर्श का परिवार मूल रूप से सनावद का रहने वाला है। उसके पिता विजयसिंह ने बताया कि कल जब आदर्श से फोन पर बात करने की कोशिश की तो वह फोन नहीं उठा रहा था। इसके बाद उसके दोस्तों को कहा कि आदर्श को देखकर आएं तो दोस्त आदर्श को उसके कमरे पर देखने गए। वहां वह फांसी पर लटका मिला। आदर्श ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें मौत का जिम्मेदार खुद को बताया। पुलिस का कहना है कि आंशका है कि उसने प्रेम प्रसंग में जान दी होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved