बड़ी खबर व्‍यापार

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 286 अंक तेज खुला, निफ्टी 11,950 के पार

मुंबई । शेयर बाजार (Share Market) आज तेजी के साथ खुला है । सेंसेक्स (Sensex) 40830.73 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी (Nifty)  85.20 अंक की तेजी के साथ 11982.00 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई (BSE) में शुरुआत में कुल 915 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 698 शेयर तेजी के साथ और 175 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 42 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।

बीपीसीएल (BSE ) का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 352.65 रुपये के स्तर पर खुला। टाटा मोटर्स का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 132.10 रुपये के स्तर पर खुला। इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ 637.40 रुपये के स्तर पर खुला। एचडीएफसी का शेयर करीब 31 रुपये की तेजी के साथ 2,046.05 रुपये के स्तर पर खुला। एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब 17 रुपये की तेजी के साथ 1,240.65 रुपये के स्तर पर खुला।

नेस्ले का शेयर करीब 188 रुपये की गिरावट के साथ 16,064.80 रुपये के स्तर पर खुला। एचसीएल टेल का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 875.20 रुपये के स्तर पर खुला। भारती एयरटेल का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 404.25 रुपये के स्तर पर खुला। एचयूएल का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 2,169.10 रुपये के स्तर पर खुला।

आज शुरुआती कारोबार में बीपीसीएल, इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, वेदांता, जी इंटरटेनमेंट, एचपीसीएल, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, फेडरल बैंक, अडानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, पेट्रोनेट एलएनजी, एसबीआई, बंधन बैंक, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन कंपनी, पीएनबी, मदरसनसुमी, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, लार्सन, हिंडाल्को, सेल, जीएमआर इंफ्रा, पेज इंडस्ट्रीज, भेल, बोस, जिंदल स्टील और चोलामंडलम में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.

वहीं, वोडाफोन आइडिया, नेस्ले, एचसीएल टेक, अपोलो हास्पिटल, टीसीएस, महानगर गैस, टेक महिंद्रा, ब्रिटानिया, अडानी इंटरप्राइजेज, अंबुजा सीमेंट्स, मेरिको, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, बर्जर पेंट्स, जुबलिएंट फूड, मुथूट फाइनेंस, डॉ रेड्डीज लैब्स और ग्रासिम में लाल निशान में कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

उल्‍लेखनीय है कि मंगलवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 112.77 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,544.37 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 23.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,896.80 के स्तर पर बंद हुआ था ।

Share:

Next Post

कैदी पढ़ा रहा 10-12वीं के बच्चों को online science, जानिए कितना package है

Wed Oct 21 , 2020
  शिमला। हिमाचल की एक जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा कैदी 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लास ले रहा है। यह ऐसे समय में हुआ है जब कोरोना काल में बड़े-बड़ों के रोजगार छूट गए और वे घर बैठ गए हैं। ऑनलाइन क्लास लेने वाली एक नामी कंपनी ने कैदी को उसकी काबिलियत […]