क्राइम देश

बिंदी लगाकर स्कूल आने पर छात्रा को शिक्षक ने जड़े थप्‍पड़, छात्रा ने लगाई फांसी

रांची (Ranchi)। झारखंड (Jharkhand) के एक स्कूल में बिंदी (Dot) लगाने के कारण युवती को जमकर पीटा गया। इससे आहत होकर युवती फांसी के फंदे (noose) पर झूल गई। मामले में प्रियांक कानूनगो ने ट्वीट कर बताया कि एनसीपीसीआर की टीम (NCPCR team) जांच के लिए धनबाद जाएगी। हालांकि, पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

झारखंड पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार की है, जो तेतुलमारी इलाके में हुई। मृतक के माता-पिता और स्थानीय लोगों ने मंगलवार को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। मामले को गर्माता देख पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता धनबाद के तेलतुलमारी इलाके के एक कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ती थी। छात्रा सोमवार को बिंदी लगाकर स्कूल पहुंची, जिससे शिक्षक ने गुस्से में छात्रा को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद छात्रा फांसी के फंदे पर झूल गई। इसके बाद मंगलवार को परिजनों औऱ ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर प्रदर्शन किया। परिजनों की मांग था कि शिक्षक और प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पीड़िता ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइट नोट लिखा था, जिसमें उसने प्रिंसिपल और शिक्षक को जिम्मेदार ठहराया था।



परिजनों ने बताया कि बिटिया स्कूल गई थी लेकिन थोड़ी ही देर में वह वापस घर आ गई। उसने बताया कि बिटिया बिंदी लगाकर स्कूल गई थी। लेकिन शिक्षक को देखते ही उसने बिंदी हटा दी। लेकिन फिर भी शिक्षक ने असेंबली में सबके सामने बेटी को चांटा मार दिया। मैंने प्रिसिपल को समझाया लेकिन फिर भी वे नहीं समझे और बेटी को निकाल दिया। इसी वजह से उसने 11 बजे फांसी लगा ली। मां का कहना है कि मैं न्याय चाहती हूं। सुसाइड नोट में जिनका नाम है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
धनबाद के बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी का कहना है कि पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। यह एक गंभीर मसला है। स्कूल का सीबीएसई से कोई लेना-देना नहीं है। जिला शिक्षा अधिकारी को घटना की जानकारी दी है। मैंने आज पीड़ित पक्ष से भी मुलाकात की है।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहा कि बिंदी पहनकर स्कूल आने पर शिक्षक ने जमकर छात्रा से मारपीट की। छात्रा इससे आहत हो गई। इसलिए उन्होंने आत्महत्या कर ली। एनसीपीसीआर ने मामले में संज्ञान लिया है। टीम जांच के लिए धनबाद जाएगी।

Share:

Next Post

भारत को मिलेगा एक और बाहुबली! IAF के राफेल से कितना अलग होगा Navy का Rafale-M जेट

Wed Jul 12 , 2023
नई दिल्ली: भारत और फ्रांस के बीच एक और बड़े रक्षा सौदे पर मुहर लग सकती है, जिसके तहत भारतीय नौसेना को फ्रेंच कंपनी डसॉल्ट एविएशन से 26 राफेल-मरीन (Rafale-M) फाइटर जेट मिलेंगे. इसकी घोषणा इस महीने के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान होने की उम्मीद है. हाल के वर्षों […]