img-fluid

भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच फिर बदली गई टीम, सालों बाद वनडे में शामिल किया गया ये खिलाड़ी

  • February 09, 2025

    डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को देखते हुए भारत और इंग्लैंड की टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही हैं. इस सीरीज का पहला मैच भारत के नाम रहा था. वहीं, दूसरा मैच कटक में खेला जा रहा है. इसके बाद दोनों टीमों का सामना अहमदाबाद में होगा. लेकिन इस मुकाबले से पहले एक टीम के स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया गया है. दरअसल, इस टीम का एक खिलाड़ी चोट से जूझ रहा है, ऐसे में इस खिलाड़ी के कवर के तौर पर एक बल्लेबाज को बुलाया गया है. चौंकाने वाली बात ये है कि इस खिलाड़ी को 4 साल बाद वनडे टीम में शामिल किया गया है.


    वनडे सीरीज के तीसरे मैच से पहले इंग्लैंड ने अपने स्क्वॉड में एक नए खिलाड़ी की एंट्री कराई है. दरअसल, नागपुर में पहले वनडे के दौरान इंग्लैंड के ऑलराउंडर जैकब बेथेल को बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी. जैकब बेथेल के चोटिल होने के कारण इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टॉम बैंटन को कवर के तौर पर बुलाया है. अहमदाबाद पहुंचने पर जैकब बेथेल की चोट का आकलन किया जाएगा. अगर वह सीरीज के आखिरी मैच से बाहर होते हैं तो टॉम बैंटन को मौका मिल सकता है, वह जल्द ही भारत पहुंचेंगे.

    बता दें, टॉम बैंटन ने आखिरी बार अगस्त 2020 में इंग्लैंड के लिए वनडे मैच खेला था. लेकिन अब 2020 के बाद पहली बार उन्हें इंग्लैंड की वनडे टीम में वापस बुलाया गया है. यूएई में खेली जा रही ILT20 लीग में उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्हें वनडे टीम सीरीज के लिए बुलाया गया है. ILT20 लीग 2025 में फिलहाल वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने 11 पारियों में 54.77 की औसत से 493 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं.

    Share:

    डीएम ऑफिस परिसर में कैसे बन गई मस्जिद? UP सरकार ने दिए जांच के आदेश

    Sun Feb 9 , 2025
    सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में डीएम कार्यालय में स्थित मस्जिद सुर्खियों में है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं. दावा किया जा रहा है कि यह मस्जिद अवैध है. इसे अवैध बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेटर लिखा गया था, जिसपर सीएम ऑफिस ने संज्ञान लेते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved