देश मध्‍यप्रदेश

गाड़ी में टक्कर, कॉन्स्टेबल ने मांगे 5 हजार, इनकार करने पर जड़ा थप्पड़, बगल में खामोश खड़ी रहीं ‘मैडम’

शहडोल। एमपी पुलिस वसूली के दौरान बदसलूकी से भी बाज नहीं आती है। यातायात का पाठ पढ़ाने वाली ट्रैफिक पुलिस के तो कहने ही नहीं हैं। शहडोल जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कॉन्स्टेबल ने राहगीर से 5 हजार रुपये की मांग की है। जब उसने पैसे देने में आनाकानी की तो अफसर के सामने ही कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ जड़ दिया है।

सोशल मीडिया पर शहडोल पुलिस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस का कॉन्स्टेबल एक राहगीर को सरेआम थप्पड़ मारते दिख रहा है। वायरल वीडियो शहडोल कोतवाली क्षेत्र के जेल बिल्डिंग के पास का है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी राहगीर को यातायात प्रभारी की मौजूदगी में थप्पड़ मार रहा है और राहगीर सड़क के किनारे रहम की भीख मांग रहा है।

दरअसल, यातायात विभाग का वाहन अचानक यू टर्न लिया, जिसकी वजह से सामने से आ रहे एक बाइक सवार उससे जा टकराया। यह बात ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को नागवार गुजरी। वह वाहन से उतर कर बाइक सवार से टूट-फूट के पैसे मांगने लगा। जब उसने देने से इनकार किया तो वह पिटाई करने लगा। कॉन्स्टेबल की करतूत को वहां मौजूद किसी शख्स ने कैमरे में कैद कर लिया है। इस पूरे मामले में एएसपी शहडोल मुकेश वैश्य ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, मामले की जांच करा दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Next Post

गुजरात की राजनीति में ओवैसी की एन्ट्री, AIMIM ने की राज्‍य में प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा

Wed Jan 20 , 2021
अहमदाबाद । गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव होने वाले हैं। इसी बीच गुजरात की राजनीति ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने इंट्री करने के संकेत दिए हैं। एआईएमआईएम ने प्रदेश में अपनी पार्टी का अध्यक्ष घोषित कर दिया है। एआईएमआईएम ने गुजरात में स्थानीय नगरपालिका चुनावों से पहले अहमदाबाद जमालपुर विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व […]