जबलपुर । मध्यप्रदेश (MP) के एक युवक को कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) की कथा पंडाल (Katha Pandal) में शादी के संबंध में पूछना महंगा पड़ गया। ठगों ने अनिरुद्धाचार्य से शादी का बात पूछने वाले युवक से संपर्क किया और शादी का झांसा देकर उसे उत्तर प्रदेश बुलाया। युवक शादी के लिए उत्तर प्रदेश पहुंचा, वहां ठगों ने उसे लूटकर उसकी हत्या कर दी। स्थानीय पुलिस हत्या के आरोपियों की तलाश में जुटी है। मृतक युवक का वह पुराना वीडियो भी सोशल मडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह अनिरूद्धाचार्य से शादी के संबंध में पूछताछ करता दिख रहा है।
जानकारी के अनुसार जबलपुर निवासी इंद्रकुमार तिवारी नाम के युवक ने कुछ समय पहले कथावाचक अनिरूद्धाचार्य से शादी के संबंधित परेशानी साझा कर पूछा था कि शादी कब होगी। इसके ठगों ने तिवारी से संपर्क करने का प्रयास करने लगे।
शादी करने कुशी नगर बुलाकर की हत्या
जानकारी के अनुसार ठगों ने इंद्रकुमार तिवारी से संपर्क किया और उनकी शादी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कराने का झांसा दिया। तिवारी जब उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पहुंचे तो ठगों ने उनकी घेराबंदी कर हाटा कोतवारी थाना क्षेत्र में ले गए। वहां बंधक बना लिया। इसके बाद ठगों ने तिवारी को धमकाते हुए परिजनों से वीडियो कॉल पर बात कराई, ताकि उन्हें भरोसे में लिया जा सके। इसके बाद ठगों ने बेरहमी से हत्या कर उनका पूरा सामान, नकदी लूट ली।
परिजन पहुंचने तक हुई शिनाख्त
आरोपी हत्या के बाद शव फेंककर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव की शिनाख्ती के लिए प्रयास कर रही थी। परिजनों को पता था कि इंद्रकुमार तिवारी कुशीनगर गए हैं। परिजन उनकी तलाश में कुशीनगर पहुंचे तो परिजनों को पुलिस ने शव दिखाया। इसके बाद मृतक की पहचान हो सकी। परिजनों ने जबलपुर जिले के मझौली थाने में पहले से गुमशुदगी दर्ज करा चुके हैं। कुशीनगर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। आरोपियों ने पांच और छह जून के हत्याकांड को अंजाम दिया है। आरोपियों ने एक व्यक्ति को इंद्रकुमार के घर भेजकर जमीन के दस्तावेज लाने के लिए लगाया था, वह जमीन के दस्तावेज ले जाता, इससे पहले ही हत्याकांड का खुलासा हो गया।
गला रेतकर की गई हत्या
सीओ कसिया कुशीनगर कुंदन कुमार ने बताया कि थाना हटा में शिक्षक का शव 6 जून को मिला था। चाकू से गला रेतकर युवक की हत्या की गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विगत 11 जून को मामला दर्ज कर लिया था। कुशीनगर पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। मृतक व्यक्ति के रिश्तेदारों के सूचना के आधार पर आरोपी व्यक्तियों की चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तार नहीं हो पाई है तथा उसके संभावित ठिकानों में दबिश जारी है। आरोपियों ने शादी का झांसा देकर शिक्षक को सामान के साथ बुलाया था। शिक्षक के आने पर उन्होंने लूट करते हुए उसकी चाकू से हमला कर हत्या कर दी। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
कोई नहीं था परिवार में
एसडीओपी सिहोरा पारूल शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार मझौली थानान्तर्गत ग्राम पडवार निवासी इंद्र कुमार तिवारी पिता स्व. राम दयाल तिवारी उम्र 49 साल स्कूल में शिक्षक था। आर्थिक रूप से सक्षम होने के बावजूद उनकी शादी नहीं हुई थी। उनके परिवार में कोई सदस्य नहीं होने के कारण अकेले रहते थे। शिक्षक ने विगत दिनों आध्यात्मिक धर्मगुरु की सभा में विवाह को लेकर सवाल किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved