इंदौर न्यूज़ (Indore News)

फिर 41 डिग्री पर पहुंचा पारा…

  • 9 जून तक ऐसा ही रहेगा मौसम

इन्दौर। कल एक बार फिर दिन में पारा 41 डिग्री पर पहुंचा। राजस्थान की ओर से आ रही हवाओं के कारण गर्मी में इजाफा हुआ और शाम तक गर्म हवाएं चलती रहीं। लोगों का गर्मी से बुरा हाल रहा। मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिन ऐसा ही माहौल रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था। जून में अब तक पारा 40 डिग्री के ऊपर ही रहा है और इनमें दो दिन पारा 41 डिग्री या उससे ऊपर रहा है। रात के तापमान में भी बढ़ोतरी बनी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक 9 जून के तक ऐसी ही स्थिति रहेगी। इसके बाद तापमान में थोड़ी कमी के आसार है।


एक नजर जून के तापमान पर
1 जून – 40.4
2 जून – 40.5
3 जून – 41.1
4 जून – 40.6
5 जून – 41

Share:

Next Post

रूस से लड़ने के लिए यूक्रेन को M270 मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर भेजेगा ब्रिटेन

Mon Jun 6 , 2022
लंदन: ब्रिटेन ने यूक्रेन को अत्याधुनिक M270 रॉकेट लॉन्चर देने का ऐलान किया है. इस रॉकेट लॉन्चर की प्रभावी फायरिंग रेंज 80 किलोमीटर बताई जा रही है. ब्रिटेन ने रूस के साथ युद्ध की शुरुआत से ही यूक्रेन की मदद की है. इसी साल मार्च में ब्रिटेन ने यूक्रेन को एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलों का जखीरा […]