व्‍यापार

Petrol-diesel की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानिये दाम

नयी दिल्ली। पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) के दाम शनिवार को स्थिर रहे। देश में पेट्रोल की कीमतें इस समय रिकॉर्ड स्तर पर हैं। दिल्ली को छोड़कर अन्य शहरों में डीजल के दाम भी ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर हैं।

घरेलू बाजार में सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में पिछले दिवस की तुलना में कोई बदलाव नहीं हुआ और वह 86.95 रुपये प्रति लीटर पर रही। मुंबई में पेट्रोल 93.49 रुपये रहा जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 88.30 रुपये प्रति लीटर रही।


चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 89.39 रुपये का बिका। पेट्रोल मुंबई में पहली बार 93 रुपये और चेन्नई में पहली बार 89 रुपये प्रति लीटर के पार पहुँचा है। डीजल की कीमत दिल्ली में 77.13 रुपये प्रति लीटर रही।

डीजल की कीमत मुंबई में 83.99 रुपये, चेन्नई में 82.33 रुपये और कोलकाता में 80.71 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी रही।

दिल्ली — पेट्रोल – 86.95, डीजल – 77.13
मुंबई — पेट्रोल – 93.49, डीजल – 83.99
चेन्नई — पेट्रोल – 89.39, डीजल — 82.33
कोलकाता– पेट्रोल – 88.30, डीजल – 80.71

 

मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

 

भोपाल –

पेट्रेल – 94.69 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 85.00 रुपये प्रति लीटर

 

इंदौर –

पेट्रेल – 95.00 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 85.31 रुपये प्रति लीटर

 

ग्वालियर –

पेट्रेल – 94.65 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 84.96 रुपये प्रति लीटर

 

जबलपुर –

पेट्रेल – 95.31 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 85.59 रुपये प्रति लीटर

 

उज्जैन –

पेट्रेल – 95.54 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 85.81 रुपये प्रति लीटर

Share:

Next Post

Digital Payment सर्विस के लिए 24x7 Helpline भारत मे

Sat Feb 6 , 2021
नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट सर्विसेज को और मजबूत बनाने के लिए आरबीआई ने डिजिटल पेमेंट सेवाओं के लिए 24×7 काम करने वाली एक हेल्‍पलाइन बनाने का ऐलान किया है । भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने एक बार फिर मौद्रिक समिति (MPC) बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला […]