आचंलिक

ग्रीष्मकाल के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों मेंं पेयजल संकट की स्थिति निर्मित ना हो : कलेक्टर भार्गव

  • जल जीवन मिशन के कार्यो की गहन समीक्षा

विदिशा। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने आज शुक्रवार को जल जीवन मिशन के कार्यो की गहन समीक्षा की। उन्होंने विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि जिले में ग्रीष्मकाल के दौरान खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी पेयजल संकट की स्थिति निर्मित ना हो को ध्यानगत रखते हुए जल जीवन मिशन के कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता से समय सीमा में पूरा कराया जाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर भार्गव के द्वारा नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री संतोष साल्वे, जल जीवन मिशन के संभागीय प्रबंधक प्रदीप सिन्हा के अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के समस्त एसडीओ, सब इंजीनियर तथा जल मिशन के कार्यो को संपादन कराने वाले ठेकेदार मौजूद रहें। बैठक में बताया गया कि जिले के ग्रामीण क्षेंत्रो में कुल 10994 हेण्डपंप स्थापित है जिसमें से 10847 क्रियाशील हैं 64 सुधार योग्य व 83 अन्य कारणों से बंद है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 342 नलजल योजनाएं स्थापित है इनमें से 288 योजनाएं क्रियाशील है जबकि 54 योजनाएं बंद है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत बासौदा विकासखण्ड में रेट्रोफिटिंग योजना के तहत 65 व नवीन 58 स्वीकृत की गई है इसी प्रकार ग्यारसपुर में रेट्रोफिटिंग की 34 व नवीन 49, कुरवाई में रेट्रोफिटिंग की 34 व नवीन तीन, लटेरी में रेट्रोफिटिंग की 24, नवीन 49, नटेरन में रेट्रोफिटिंग की 12, नवीन 18, सिरोंज में रेट्रोफिटिंग की 41, नवीन 21, विदिशा विकासखण्ड में रेट्रोफिटिंग की 45 और नवीन 16 इस प्रकार जिले में कुल 595 नलजल योजनाएं स्वीकृत हुई है उनमें रेट्रोफिटिंग योजना के तहत 255 व नवीन 340 शामिल है। कुल योजनाओं में 172 पूर्ण हो चुकी है 227 प्रगतिरत है जबकि 196 विभिन्न कारणों से अप्रारंभ है। जिले में प्रगतिरत एकल नलजल प्रदाय योजनाओं के अतिरिक्त जिले मे जल निगम द्वारा क्रियान्वित सगड- हिनोतियामाली समूह जल प्रदाय योजना अन्तर्गत विकासखण्ड नटेरन के 108 ग्राम सम्मिलित है, जिनमे से 107 ग्रामों मे 27512 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा 01 ग्रामों में 51 घरेलू नल कनेक्शन शेष है।जल निगम की 122 ग्रामों की संजय सागर (नहरयाई) समूह जल प्रदाय योजना स्वीकृत है। योजना अन्तर्गत कुल 22565 घरेलू नल कनेक्शन प्रस्तावित है। स्वीकृत 122 ग्रामों में से 53 ग्राम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा भी स्वीकृत है जिसमे 13551 घरेलू नल कनेक्शन का कार्य विभाग द्वारा किया जाना है। अर्थात् कुल 22565 घरेलू नल कनेक्शनों में से 9014 जल निगम द्वारा किया जाना है।



जिले में 1998 शालाएं चिन्हित की गईं
जल निगम की 18 ग्रामों की बीना बांध समूह जल प्रदाय योजना स्वीकृत है। योजना अन्तर्गत कुल 2482 घरेलू नल कनेक्शन प्रस्तावित है। स्वीकृत 18 ग्रामों मे से 3 ग्राम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा भी स्वीकृत है जिसमे 1029 घरेलू नल कनेक्शन का कार्य विभाग द्वारा किया जाना है। अर्थात् कुल 2482 घरेलू नल कनेक्शनों में से 1453 जल निगम द्वारा है। बैठक में बताया गया कि जिले में 1998 शालाएं चिन्हित की गई है। जिनमें से 1257 में नल से जल की व्यवस्था पूर्ण की जा चुकी है जबकि 1007 चिन्हित आंगनबाडियों में से 597 आंगनबाडियों में कार्य पूर्ण कर नल से जल प्रदाय किया जा रहा है। कलेक्टर भार्गव ने ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि कार्यपूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने ठेकेदारो की समस्याओं को भी सुना और निराकरण के संबंध में दिशा निर्देश दिए है। कलेक्टर भार्गव ने कहा कि ठेकेदारो के द्वारा संपादित किए जा रहे कार्यो का वाजिब भुगतान समय सीमा में कराया जाना सुनिश्चित हों। उन्होंने अनुविभागवार प्रत्येक नलजल योजना के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की है।

Share:

Next Post

बूथ विस्तारक योजना-2 को लेकर भाजपा की सीहोर जिला कार्यशाला सीहोर में संपन्न

Sat Mar 4 , 2023
सीहोर । भारतीय जनता पार्टी सीहोर जिले की एक दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय में स पन्न हुई। आयोजित उक्त कार्यशाला में मु य वक्ता एवं अतिथि के रूप में भाजपा मप्र के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने संबोधित कर बूथ विस्तारक योजना-2 को लेकर विस्तार से बिंदुवार जानकारी दी। कार्यशाला का शुभार […]