• img-fluid

    लोहारपट्टी की गलियों में प्लास्टिक की कोठियों का ऐसा अंबार कि गलियां बंद हो गई थीं

  • December 21, 2023

    कार्रवाई शुरू हुई तो लोग परिवार सहित कोठियां लेकर भागते रहे, सवा सौ से ज्यादा कोठियां जब्त

    इंदौर। लोहारपट्टी क्षेत्र का इलाका प्लास्टिक की कोठियों, पलंगपेटी और आलमारियों से अटा पड़ा रहता है। फुटपाथ से लेकर सड़क तक कब्जों के कारण यातायात का कबाड़ा हो जाता है। कल जब निगम की टीम दोपहर बाद वहां पहुंची तो हड़कंप मच गया और आसपास की कई गलियों में लोग कोठियां लेकर भागते रहे। निगम ने सवा सौ से ज्यादा कोठियां जब्त कर लीं।


    दो दिनों से लोहारपट्टी के मुख्य मार्ग और आसपास की गलियों में मुनादी कर निगम की पीली जीपों से चेतावनी दी जा रही थी कि फुटपाथ पर किए गए कब्जे दुकान संचालक हटा लें, अन्यथा निगम की टीमें कार्रवाई कर सामान जब्त कर लेंगी। इसके बावजूद आसपास की सड़कों से लेकर नवीनचित्रा टाकिज के आसपास की गलियों में कोठियों का अंबार लगा था। वहां की कई गलियां कोठियों के ढेर के कारण बंद हो गई थीं। जब नगर निगम की टीमें मुख्य मार्ग पर कार्रवाई कर रही थीं तो रिमूवल के कर्मचारियों ने अफसरों को बताया कि अंदर गलियों में कोठियों का अंबार लगा हुआ है, जिससे गलियां ही बंद हो गई हैं। इस पर टीमें वहां भी पहुंचीं तो कई लोग प्लास्टिक की कोठी उठाकर अन्य स्थानों पर दौड़ लगाते रहे। छीनाझपटी भी चलती रही। कल सवा सौ से ज्यादा कोठियां जब्त कर ली गईं।

    रानीपुरा में सजावट का सामान हुआ बदरंग
    रानीपुरा मेनरोड पर जब निगम की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची तो हल्ला मच गया और कई व्यापारियों ने दुकानों के बाहर लटकाए लेडीज पर्स, बैग, सजावट का सामान और अन्य सामग्रियां हटाना शुरू कर दीं, लेकिन कई दुकानों पर रिमूवल कर्मचारी पहुंच गए और दुकानों के बाहर लटकाया गया सामान जब्त कर गाड़ियों में फेंकना शुरू कर दिया। वहां से बड़ी संख्या में सामान जब्त किया गया, जिसको लेकर कई व्यापारियों से रिमूवल कर्मचारियों की हुज्जत होती रही।

    Share:

    Overage वाहन मालिकों को जल्द मिलेगी राहत! जब्त हुए व्हीकल ला सकेंगे घर वापस, बस करना होगा ये काम

    Thu Dec 21 , 2023
    नई दिल्ली: दिल्ली सरकार जल्द ही ओवरएज वाहन मालिकों को खुशखबरी देने वाली है. दरअसल दिल्ली परिवहन विभाग जल्द ही एंड ऑफ लाइफ वाहन (ELV) पॉलिसी को मंजूरी देने वाली है, जिसमें पुराने वाहन मालिक अपने जब्त हुए वाहनों को कुछ फाइन देकर दोबारा घर वापस ला सकेंगे. आपको बता दें दिल्ली सरकार ELV पॉलिसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved