img-fluid

भारत-पाकिस्तान के बीच होंगे 3 और मैच, चैंपियंस ट्रॉफी के बीच आया बड़ा अपडेट

  • February 27, 2025

    नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (champions trophy 2025) का मुकाबला तो हो चुका है और उम्मीदों के मुताबिक जीत टीम इंडिया को ही मिली. मगर दोनों देशों के बीच इस साल क्रिकेट का एक्शन खत्म अभी बाकी है क्योंकि अगले कुछ महीनों के अंदर फिर से दोनों देशों की क्रिकेट टीमें आपस में टकराने वाली हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब इस साल एशिया कप का आयोजन होना है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम 3 मुकाबले होने की उम्मीद है.

    पाकिस्तान में इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी खेली जा रही है और इसी के बीच एशिया कप 2025 को लेकर ये बड़ी खबर आई है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, एशियन क्रिकेट काउंसिल के एक बैठक में टूर्नामेंट के लिए सितंबर की विंडो को मंजूर कर लिया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 8 टीमों वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर के दूसरे हफ्ते से चौथे हफ्ते के बीच खेला जाएगा. इसी दौरान टीम इंडिया और पाकिस्तान की टक्कर भी होगी.


    2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इस बार का एशिया कप भी इसी फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस दौरान सभी टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा जाएगा और उम्मीद के मुताबिक भारत-पाकिस्तान एक ही साथ रहेंगे. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप में तो एक बार टक्कर होगी ही. वहीं अगर दोनों टीमें अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करती हैं तो सुपर-4 स्टेज में भी उन दोनों का आमना-सामना हो सकता है. यहां से पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को फाइनल में जगह मिलेगी और अगर भारत-पाकिस्तान सुपर-4 में शीर्ष 2 स्थानों पर रहते हैं तो फाइनल में उनकी तीसरी बार टक्कर हो सकती है.

    Share:

    फिलीपींस में आग लगने से खाक हुई 3 मंजिला इमारत, 8 लोगों की जलकर मौत

    Thu Feb 27 , 2025
    मनीला: फिलीपींस (Philippines) की राजधानी मनीला क्षेत्र में एक 3 मंजिला इमारत भयानक आग लगने से खाम हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा राजधानी क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के हुआ। यहां आग लगने से तीन मंजिला एक आवासीय इमारत (Three-storey residential building) एक घंटे के अंदर जलकर खाक हो गई और इसमें आठ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved