इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भोपाल में 413 नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों से होगा संवाद, इन्दौर से भी महापौर के नेतृत्व में गया दल

इन्दौर। भोपाल में आयोजित नगरीय निकाय के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण और संवाद के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इन्दौर से महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ एमआईसी मेंबर और कई पार्षदों की टीम सुबह भोपाल के लिए रवाना हुई।
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगरीय प्रशासन को अधिक सुगम बनाने और विकास कार्यों से लेकर परियोजनाओं के मॉडल के साथ-साथ स्वच्छता सर्वेक्षण, राजस्व अर्जन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकायों के मामले को लेकर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्रसिंह सभी प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे। महापौर भार्गव दल के साथ राजबाड़ा से बस में बैठकर भोपाल के लिए रवाना हुए।


Share:

Next Post

देश के सिर्फ 7.20 फीसदी नागरिकों के पास पासपोर्ट, कुछ माह में छू जाएगा 10 करोड़ का आंकड़ा

Mon Dec 19 , 2022
नई दिल्ली। देश के 7.20 फीसदी नागरिकों के पास पासपोर्ट हैं। दिसंबर के मध्य तक 9.6 करोड़ लोगों के पासपोर्ट बन चुके थे। इनमें से अधिकांश पासपोर्ट बीते एक दशक में बने हैं। अगले कुछ माह में ये आंकड़ा 10 करोड़ तक पहुंचने वाला है। विदेश मंत्रालय (MEA) के आंकड़ों के अनुसार, 2.2 करोड़ से […]