खेल बड़ी खबर

विराट-रोहित जैसे बहुत आएंगे, होगा ना कोई धोनी जैसा; गंभीर के टूटे दिल से आई आवाज

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम के सफर का अंत हो गया. टीम इंडिया ने एडिलेड में खेले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से मैच गंवा दिया. 168 रन बनाने वाली टीम इंडिया इंग्लैंड का एक भी विकेट नहीं गिरा सकी और जॉस बटलर की टीम ने 16वें ओवर में ही लक्ष्य को भेद दिया. भारत की इस करारी हार के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है और इसी बीच गौतम गंभीर ने धोनी को याद किया है. उन्होंने भारत की हार के बाद धोनी को लेकर ऐसी बात कही जिससे हर कोई सहमत है.

गौतम गंभीर ने भारत की हार के बाद स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि अब कोई भारतीय कप्तान धोनी की तरह तीन आईसीसी ट्रॉफी जीत पाएगा.’ गौतम गंभीर बोले, ‘शायद कोई रोहित शर्मा से ज्यादा डबल सेंचुरी लगा देगा. कोई विराट कोहली से ज्यादा शतक लगा देगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भारतीय कप्तान तीन आईसीसी ट्रॉफी जीत पाएगा.’


धोनी के नाम है अद्भुत रिकॉर्ड
बता दें धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं. उनकी कप्तानी में पहले भारत 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद 2011 में भारत वनडे वर्ल्ड कप जीता और 2013 में धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती. धोनी के अलावा दुनिया के किसी कप्तान ने आईसीसी की तीन अलग-अलग ट्रॉफी नहीं जीती हैं.

विराट कोहली के बाद रोहित भी नहीं जीते आईसीसी ट्रॉफी
विराट कोहली ने धोनी के बाद टीम इंडिया की कमान संभाली लेकिन उनकी कप्तानी में भी टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई. 2017 में विराट की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का मौका मिला था लेकिन फाइनल में टीम पाकिस्तान से हारी. इसके बाद वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया सेमीफाइनल में हार गई. 2021 में भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हार गया. 2021 टी20 वर्ल्ड कप में तो टीम इंडिया पहले ही दौर से बाहर हो गई. इसके बाद कमान रोहित शर्मा के हाथों में आई. पिछले एक साल में रोहित ने टीम के साथ काफी मेहनत की लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नतीजा सिफर ही रहा. 5 आईपीएल जीतने वाले कप्तान रोहित शर्मा भी आईसीसी टूर्नामेंट से खाली हाथ लौट आए.

Share:

Next Post

कांग्रेस का साथ, BJP के खिलाफ प्रचार, जानिए शंकर सिंह वाघेला का सियासी प्लान?

Fri Nov 11 , 2022
नई दिल्ली: गुजरात की राजनीति में तीसरे मोर्चे के लिए जोर आजमाइश करने वाले शंकर सिंह वाघेला को कौन नहीं जानता. 82 साल के इस नेता ने गुजरात में राष्ट्रीय जनता पार्टी (RJP) की नींव रखी थी. इस पार्टी में भारतीय जनता पार्टी के बागी नेता शामिल थे. साल 1996 में बनी इस पार्टी के […]