टेक्‍नोलॉजी

Xiaomi के इन 5 फोन कीमत में हुआ इजाफा, जानें नई कीमत व खूबियां

आज के समय में महंगाई लगातार बढ़ रही है । पेट्रोल-डीजल से लेकर अब स्‍मार्टफोन भी महंगे हो रहे हैं । महंगाई के इस दौर में Xiaomi भी पीछे नहीं है, कंपनी ने एक साथ अपने 5 स्मार्टफोन्स की कीमतें बढ़ा दी हैं, Redmi Note 10T समेत कौन-कौन से मोबाइल्स महंगे कर दिए गए हैं, देखिए नई कीमतें व फीचर्स।

Redmi 9 Power फोन
Redmi Smartphones under 20000: भारतीय बाजार में देश और दुनिया की जानी-मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन की पेशकश करती रहती हैं। हाल ही में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने कुछ स्मार्टफोन की कीमतों में वृद्धि की है। अगर आप इन स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको इन सभी के बारे में बता रहे हैं। फिलहाल शाओमी ने यह खुलासा नहीं किया है कि इन 5 स्मार्टफोन की कीमतों में बढ़ोतरी क्यों की गई है।

मगर ऐसी संभावना है कि महंगाई में बढ़ोतरी और शिपिंग के चलते की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। यहां हम आपको Xiaomi Redmi Note 10T, Redmi Note 10S, Redmi 9 Power, Redmi 9 और Redmi 9i के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।

Redmi Note 10T फोन
स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इस Redmi Mobile में 6.50 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस फोन में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1000 GB तक बढ़ा सकते हैं।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है।

सेल्फी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी सपोर्ट की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 67W फास्ट चार्जिंग से सपोर्ट मिलता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन Chromium White, Graphite Black, Metallic Blue और Mint Green में उपलब्ध हैं।

Redmi Note 10T Price फोन



लॉन्च के वक्त Redmi Note 10T के 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये थी और Redmi Note 10T के 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये थी। अब इसके प्रत्येक वेरिएंट में 1,000 रुपये की वृद्धि हुई है, 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है और 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।

Redmi Note 10S फोन
फीचर्स की बात की जाए तो इस Redmi Phone में 6.43 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 GB तक बढ़ा सकते हैं।

कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.79 अपर्चर के साथ पहला 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा दिया गया है। सेल्फी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/2.45 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी के मामले में इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

सेफ्टी के लिए इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन Aqua Green, Frost White और Shadow Black में उपलब्ध हो सकता है।

Redmi Note 10S Price in India
लॉन्च के वक्त फोन के 6GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये थी और 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये थी। अब इसके टॉप वेरिएंट में 500 रुपये की वृद्धि हुई है।अब 6GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अभी भी 13,999 रुपये है और GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है।

Redmi 9 फोन
स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इस Redmi Mobile में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप के मामले में इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Carbon Black, Sporty Orange और Sky Blue में उपलब्ध है।

Redmi 9 Price in India
लॉन्च के वक्त फोन के 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये थी और Redmi 9 के 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये थी। अब इसके बेस वेरिएंट में 500 रुपये की वृद्धि हुई है। अब 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है और 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है।

Redmi 9 Power फोन
फीचर्स की बात की जाए तो इस Redmi Phone में 6.53 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2340 है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस फोन में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 GB तक बढ़ा सकते हैं।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा दिया गया है।

सेल्फी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी सपोर्ट की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 67W फास्ट चार्जिंग से सपोर्ट मिलता है।कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन Blazing Blue, Electric Green, Fiery Red और Mighty Black में उपलब्ध हैं।

Redmi 9 Power Price in India
फोन के 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट और 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमतों में 500 रुपये वृद्धि की गई है। मगर Redmi 9 Power के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अभी भी 11,999 रुपये है।

Redmi 9i फोन
स्पेसिफिकेशन के मामले में रेडमी फोन में 6.53 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन MediaTek Helio G25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन Android 10 पर काम करता है। कलर ऑप्शन के मामले में यह स्मार्टफोन Midnight Black, Sea Blue और Nature Green में उपलब्ध है।

Redmi 9i Price in India
लॉन्च के वक्त फोन के 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,799 रुपये थी। अब इसके बेस वेरिएंट में 500 रुपये की वृद्धि हुई है। अब 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,299 रुपये है।

Share:

Next Post

जापान: योशिहिदे सुगा की जगह लेने पार्टी नेताओं में मची होड़

Sun Sep 5 , 2021
टोक्यो। जापान (Japan)में प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा (Prime Minister Yoshihee Suga) के मैदान से हटने के बाद सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी Liberal Democratic Party (LDP) के भीतर नेता पद पर दावेदारी करने वाले नेताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसमें ताजा नाम प्रशासनिक सुधार मंत्री तारो कोनो (Taro Kono) का है। नेता पद के लिए […]