टेक्‍नोलॉजी

नयें स्‍मार्टफोन Samsung Galaxy A52 5G में ये संभावित फीचर सकतें हैं

 

टेक्‍नोलॉजी के इस क्षेत्र में दिन प्रतिदिन प्रगति देखने को मिल रही है । स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनिया अपने प्रोडक्‍ट में एक से बढ़कर एक वेरियेसन कर रही है । Samsung के अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy A52 5G को गीकबेंच सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। यह डिवाइस SM-A526B मॉडल नंबर के साथ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग से जानकारी मिली है कि Samsung Galaxy A52 5G एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। साथ ही इस अगामी हैंडसेट में 6GB रैम दी जाएगी। आपको बता दें कि यह जानकारी GSMArena की रिपोर्ट से मिली है।

GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy A52 5G स्मार्टफोन को सिंगल कोर में 298 प्वाइंट और मल्टी कोर में 1,001 प्वाइंट मिले हैं। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

मिलेगा 64MP का कैमरा

सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Samsung Galaxy A52 5G में 64MP का प्राइमरी कैमरा देगी। इसके साथ ही इसमें मैक्रो लेंस दिया जाएगा। फिलहाल, सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी के अन्य कैमरा सेंसर और बैटरी की जानकारी नहीं मिली है।

Samsung Galaxy A52 5G की कीमत और लॉन्चिंग

लीक रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy A52 5G स्मार्टफोन को बजट रेंज में अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस अगामी डिवाइस की कीमत, फीचर और लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

Samsung Galaxy A42

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग ने पिछले महीने Samsung Galaxy A42 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6.6 इंच का सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले दिया गया है, जिसका HD+ रिजॉल्यूशन है। साथ ही इस फोन को Snapdragon 750G प्रोसेसर, 4/6/8GB रैम और 128GB स्टोरेज का सपोर्ट मिला है। इस स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कंपनी ने Samsung Galaxy A42 5G में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, तीसरा 5MP का डेप्थ सेंसर और चौथा 5MP का मैक्रो लेंस है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Share:

Next Post

इफको ने उर्वरक का मूल्‍य घटाकर किया 925 रुपये प्रति बोरी

Wed Nov 11 , 2020
– एनपी खाद की कीमत में की 50 रुपये प्रति बोरी की कटौती नई दिल्‍ली। भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) ने एनपी खाद की अधिकतम खुदरा मूल्‍य 50 रुपये प्रति बोरी की कटौती कर इसे 925 रुपये कर दिया है। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। एनपी खाद की कीमतों में कटौती तत्काल […]