बड़ी खबर व्‍यापार

इफको ने उर्वरक का मूल्‍य घटाकर किया 925 रुपये प्रति बोरी

– एनपी खाद की कीमत में की 50 रुपये प्रति बोरी की कटौती

नई दिल्‍ली। भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) ने एनपी खाद की अधिकतम खुदरा मूल्‍य 50 रुपये प्रति बोरी की कटौती कर इसे 925 रुपये कर दिया है। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। एनपी खाद की कीमतों में कटौती तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

इफको ने जारी एक बयान में कहा कि एनपी उर्वरक की कीमतों में की गई कटौती कृषि लागत को कम करने तथा 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने की प्रधानमत्री की योजना के अनुरूप है। इफको कंपनी की एनपी खाद में नाइट्रोजन और सुपरफॉस्फोट होते हैं।

इफको ने बताया कि किसानों के लिए जहां भी संभव हो कीमतों में कटौती किया जाएगा। इफको के प्रबंध निदेशक और सीईओ यू.एस. अवस्थी ने ट्वीट कर कहा कि हम देशभर में सभी स्टॉक के लिए एनपी 20: 20: 20: 0: 13 उर्वरक की कीमत तत्काल प्रभाव से 50 रुपये प्रति बोरी घटाने की घोषणा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की मदद करने के लिए सल्फर पर भी प्रति टन एक हजार रुपये की कटौती की है। इफको ने कुछ महीने पहले एनपीके और डीएपी उर्वरकों की कीमतों में भी कटौती की थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Drug case: अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला पहुंची NCB दफ्तर, पूछताछ जारी

Wed Nov 11 , 2020
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput Death Case) से जुड़े ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन (Bollywood Drugs Connection) को लेकर भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) जांच कर रही है। NCB ने हाल ही में एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) के मुंबई स्थित घर पर ड्रग्स मामले में […]