जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

मधुमेह की समस्‍या में फायदेमंद होगें ये फल

मीठा खाना हर इंसान को पसंद है, खासकर जो लोग शुगर के मरीज़ है वो ज्यादा ही मीठा खाना पसंद करते हैं। शुगर के मरीज़ अगर मीठे का सेवन अधिक करते हैं तो उनकी शुगर बढ़ने का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे मरीज वैसे तो बेहद सोच-समझकर खाते-पीते हैं, लेकिन वो फलों का सेवन करने में शुगर काउंट करने से चूक जाते हैं।

अगर आप भी मीठा खाने से परहेज करते हैं और फलों का सेवन बेखौफ करते हैं तो संभल जाइए। क्योंकि फल भी आपकी शुगर बढ़ा सकते हैं। फल पौष्क तत्वों से भरपूर होते हैं लेकिन उनमें शुगर की मात्रा भी अधिक होती है। आप भी फलों का सेवन करते हैं तो उन फलों का इस्तेमाल कीजिए जिसमें शुगर की मात्रा कम हो और आपको एनर्जी ज्यादा मिले।

रसभरी:
रसभरी में चीनी की मात्रा कम और फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है। इसे खाने से आपकी भूख भी शांत रहती है और पानी की कमी भी पूरी रहती है। अगर आप रसभरी का सेवन करेंगे तो आपका शुगर कंट्रोल रहेगा।

अमरूद:
अमरूद में विटामिन सी पाया जाता है, इससे आपकी सेहत को बेहद फायदे पहुंचते है। ये पेट की बहुत सी बीमारियों को दूर करने का बेहतर इलाज है। अमरूद के सेवन से कब्ज की समस्या दूर हो जाती है। अमरूद में विटामिन सी की पर्याप्त मात्रा होती है जिससे अनेक बीमारियों दूर रहती है। अमरूद खाने से शुगर कंट्रोल रहती है।

आड़ू:
आड़ू फाइबर का भरपूर स्रोत होता है, जो ब्लड शुगर हो नियंत्रित करने में मददगार होता है, प्रति 100 ग्राम आड़ू में 1.6 ग्राम फाइबर होता है। आडू में बहुत ही कम कैलोरी पाई जाती है। आड़ू में विटामिन सी भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो एंटी-ऑक्सीडेंट की तरह काम करता है। शुगर के मरीजों के लिए बेस्ट शुगर कंट्रोल फ्रूट है।

जामुन:
पाचन क्रिया के लिए जामुन बहुत फायदेमंद होता है। शुगर के मरीजों के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है। जामुन में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो कैंसर से बचाव में कारगर होते हैं। अगर किसी को दस्त हो रहे जामुन को सेंधा नमक के साथ खाना फायदेमंद रहता है। शुगर कंट्रोल करने के लिए ये अच्छा फल है।

कीवी:
कीवी में विटामिन ए और सी जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मददगार होते हैं। विटामिन सी से भरपूर कीवी ब्लड शुगर को एकदम से बढ़ने से रोकती है।

नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी बीमारी या परेंशानी होने की स्थिति हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें

Share:

Next Post

इंदौर में अभी बर्ड फ्लू नहीं, चिडिय़ाघर केे सभी पक्षी भी स्वस्थ

Wed Jan 6 , 2021
इंदौर। कोरोना से राहत नहीं मिली और बर्ड फ्लू का हल्ला मच गया। हालांकि गनीमत है कि इंदौर में पक्षियों में बर्ड फ्लू पाए जाने की पुष्टि नहीं हुई और चिडिय़ाघर के सभी पक्षी भी स्वस्थ हैं। उनके सैम्पलों की रिपोर्ट भी नेगेटिव मिली है। देश के कई हिस्सों में बर्ड फ्लू फैला है और […]