जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

इन लोगों को नहीं करना चाहिए काजू का सेवन, फायदे की जगह कर सकता है नुकसान

नई दिल्ली: काजू (Cashew) को एंटीऑक्सिडेंट का एक अच्छा स्रोत माना जाता है. इसमें कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन्स और पोटैशियम की अच्छी मात्रा होती है. लेकिन जब किसी बीमारी से ग्रस्त लोग काजू का ज्यादा सेवन कर लेते हैं तो उन्हें परेशानी होने लगती है. आज हम आपको ऐसी ही बीमारियों के बारे में बताएंगे, जिससे ग्रस्त मरीजों को काजू का सेवन बहुत सोच समझकर करना चाहिए.

1. सिर दर्द की समस्या
भारत में सिर दर्द को एक आम समस्या माना जाता है. लेकिन यही समस्या बाद में माइग्रेन का रूप ले लेती है. इस बीमारी से ग्रस्त लोगों को काजू का सेवन नहीं करना चाहिए. हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि काजू में अमीनो एसिड टाइरामिन और फेनेथाइलमाइन भी मौजूद होता है, जो सिर दर्द की समस्या को और भी ज्यादा बढ़ा देता है.

2. वजन कंट्रोल करने वाले लोग
बदलते जमाने के साथ लोगों की सोच में बदलाव आया है. आज हर कोई खुद को फिट रखना चाहता है. यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग योगा, जिम आदि करने लगे हैं. इसी क्रम में अगर आप अपना वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं तो काजू का सेवन भूलकर भी ना करें. क्योंकि करीब 30 ग्राम काजू में 169 कैलोरी और 13.1 फैट होता है. इससे आपका वजन घटने के बजाय उल्टा बढ़ जाएगा.

3. ब्लड प्रेशर के मरीज
अगर किसी को हाई बीपी की समस्या है तो वो भी अपनी डाइट से काजू को हटा दें. काजू में सोडियम होता है. ये ब्लड प्रेशर को और अधिक बढ़ा देता है. जिससे कि स्थिति चिंताजनक हो जाती है.

4. दवाइयों पर करता है असर
करीब 3-4 काजू में 82.5mg मैग्नीशियम होता है. यही मैग्नीशियम डायबिटीज, थायराइड की दवाइयों पर असर डालते हैं. यानी कि उनके असर को थोड़ा कम कर सकता है. इसलिए शुगर मरीजों को भी काजू का सेवन नहीं करने की सलाह दी जाती है.

Share:

Next Post

सभी को देश के कानून का पालन करना होगा - अश्विनी वैष्णव

Thu Jul 8 , 2021
नई दिल्ली । नए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री (IT Minister ) अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने गुरुवार को यह स्पष्ट करने में कोई समय बर्बाद नहीं किया कि वह किस तरह से चल रहे ट्विटर-केंद्र के टकराव (Confrontation) में चीजें चाहते हैं। वैष्णव ने रेलवे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया। […]