बड़ी खबर

सभी को देश के कानून का पालन करना होगा – अश्विनी वैष्णव


नई दिल्ली । नए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री (IT Minister ) अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने गुरुवार को यह स्पष्ट करने में कोई समय बर्बाद नहीं किया कि वह किस तरह से चल रहे ट्विटर-केंद्र के टकराव (Confrontation) में चीजें चाहते हैं। वैष्णव ने रेलवे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया। मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद पार्टी मुख्यालय के अपने पहले दौरे के दौरान वैष्णव ने कहा, “सभी को देश के कानून का पालन करना होगा।”


ट्विटर द्वारा नए आईटी कानून का पालन नहीं करने के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने संकेत दिया कि सभी को नए दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री के रूप में देश की सेवा करने का मौका देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
मंत्री ने कहा, “मुझे देश की सेवा करने का इतना बड़ा मौका देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहने के लिए शब्द नहीं हैं।”

Share:

Next Post

कोरोना के बाद अब एवैस्क्लुर नेक्रोसिस का खतरा, क्‍या है ये नई आफत? आप भी जान लें लक्षण

Thu Jul 8 , 2021
ब्लैक फंगस यानी म्यूकोरमाइकोसिस के बाद कोरोना से रिकवर हुए मरीजों में अब एक नई दिक्कत देखी जा रही है. कोविड-19 से रिकवर होने वाले कुछ मरीजों में एवैस्क्लुर नेक्रोसिस (AVN) यानी बोन डेथ के मामले देखे जा रहे हैं. इस मेडिकल कंडीशन में शरीर के किसी हिस्से की हड्डियां गलना शुरू कर देती हैं. […]