टेक्‍नोलॉजी

Xiaom कंपनी की इस स्‍मार्टवाच में दियें गयें है ये दमदार फीचर्स, जानें कीमत

इलेक्‍ट्रानिक्‍स ब्रेंड कंपनी Xiaomi ने अपनी नई स्मार्टवॉच Redmi Watch को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टवॉच का डिज़ाइन बहुत ही आकर्षक है और इसमें एक चौकोर डायल है। मुख्य फीचर की बात करें तो रेडमी वॉच में दमदार बैटरी दी गई है। इसके अलावा इस स्मार्टवॉच को 7 स्पोर्ट मोड से लेकर कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन फीचर तक का सपोर्ट मिला है। यह स्‍मार्टवाच भारत में भी जल्‍द लांच होगी हालांकि कंपनी इस स्‍मार्टवाच को भारत में कब लांच करेंगी इसकी कोई जानकारी नही मिली है ।

Redmi Watch के स्पेसिफिकेशन

Redmi Watch में 1.4-इंच का कलर HD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 320 x 320 पिक्सल है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 2.5D ग्लास दिया गया है। इसके अलावा, इस घड़ी को 7 स्पोर्ट मोड का समर्थन मिला है, जिसमें दौड़ना, साइकिल चलाना और तैराकी जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं।

Redmi सोने से लेकर सोने तक 24 घंटे वॉच रेट का ट्रैक करता है। इसके साथ ही स्मार्टवॉच में कॉन्टैक्ट लैस पेमेंट के लिए NFC दिया गया है। वहीं, इस वॉच में यूजर्स को 100 से ज्यादा वॉच फेस मिलेंगे।

रेडमी वॉच बैटरी फीचर्स

कंपनी ने Redmi Watch में 230mAh की बैटरी दी है, जो कि सेवर मोड में 12 दिनों का बैटरी बैकअप और 7 दिनों के दैनिक उपयोग में देता है। वहीं, इस वॉच की बैटरी को फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है।

Mi Band 5 का वैश्विक संस्करण

आपको बता दें कि Xiaomi ने Mi Band 5 का वैश्विक संस्करण जुलाई में लॉन्च किया था। Mi Band 5 1.1 इंच के AMOLED पैनल के साथ आता है। इसके डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 126 x 29 पिक्सल है। यह 16 बिट गहराई रंग और 450 एनआईटी की अधिकतम चमक के साथ आता है। इसके अलावा इसमें PPG हार्ट रेट सेंसर, 3-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर और 3-एक्सिस जीरोस्कोप है। यह फिटनेस ट्रैकर 24 घंटे की हृदय गति और नींद की निगरानी प्रणाली के साथ उपलब्ध है। इसमें 11 स्पोर्ट्स मोड भी हैं। यह फिटनेस ट्रैकर 5ATM वाटरप्रॉप के साथ आता है। इसे पावर देने के लिए 125mAh की बैटरी दी गई है।

Redmi Watch की कीमत

बात करें कीमत की तो Xiaomi ने अपनी नई Redmi Watch की कीमत 299 चीनी युआन यानी लगभग 3,400 रुपये रखी है। इस स्मार्टवॉच की बिक्री 1 दिसंबर से शुरू होगी। इस घड़ी को ब्लैक, व्हाइट और नेवी ब्लू कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है।

Share:

Next Post

विश्व प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ स्थल सांची स्तूप में 29 को निःशुल्क रहेगा प्रवेश

Fri Nov 27 , 2020
रायसेन। विश्व प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ स्थल सांची में 29 नवम्बर को महाबोधि महोत्सव का आयोजन नहीं होगा, लेकिन राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक बुद्धिस्त स्तूपा में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। बता दें कि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची (World famous sanchi stupa) में प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह में अंतिम रविवार को दो दिवसीय महाबोधि महोत्सव एवं सॉची मेले का […]