देश

हिमाचल में कोरोना की तीसरी लहर, 24 घंटे में यूपी-बिहार और पंजाब से ज्यादा केस

शिमला. हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर के संकेत मिलने लगे हैं. आलम यह है कि यूपी, बिहार, पंजाब जैसे बड़े राज्यों से ज्यादा केस हिमाचल में रिपोर्ट हो रहे हैं. यह काफी चिंता बढ़ाने वाली बात है. सूबे में शुक्रवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. जिला चंबा में 70 वर्षीय महिला और मंडी में 80 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित पुरुष ने दम तोड़ दिया. प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 333 नए मामले आए हैं.

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 244 मरीज ठीक हुए हैं. अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 209677 पहुंच गया है. इनमें से 203379 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और सक्रिय मामले 2748 हो गए हैं. अब तक 3528 संक्रमितों की मौत हुई है. बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 15671 सैंपल लिए गए. पिछले चौबीस घंटे में उत्तर प्रदेश में 15, मध्य प्रदेश में 8, गुजरात में 17, दिल्ली में 49, हरियाणा में 16 और पंजाब में 80 केस आएं हैं, जबकि अकेले हिमाचल में 333 केस रिपोर्ट हुए हैं.


उत्तर भारत में तीसरी लहर की शुरुआत हिमाचल से हुई है.हालांकि, सूबे में अब एँट्री के लिए रैट और आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरूरी की गई है लेकिन, बीते 5 चार दिन में हिमाचल में पंद्रह सौ केस आए हैं. चंबा में 680, जिला मंडी में 461, कांगड़ा में 472, शिमला 315, हमीरपुर 275, बिलासपुर 189, कुल्लू 158, लाहौल स्पीति 62, ऊना 38, किन्नौर 30, सोलन 36 और जिला सिरमौर में 32 सक्रिय मामले हैं.

दो दिनों में 3.08 लाख लोगों का टीकाकरण
हिमाचल में विशेष टीकाकरण अभियान ‘आजादी के रंग टीकाकरण के संग’ के तहत बीते दो दिन में 3.08 लाख लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया है. बुधवार को 1.3 लाख और गुरुवार को 1.78 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया. यह अभियान 9 से 15 अगस्त 2021 तक चलाया जा रहा है.

Share:

Next Post

अफगानिस्तान में तालिबान के कहर के बीच ईरान ने बॉर्डर को किया सुरक्षित

Sat Aug 14 , 2021
तेहरान। ईरान (Iran) के इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्डस कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर होसैन सलामी (Hosain Salami) ने कहा कि देश ने अफगानिस्तान (Afghanistan) से लगी पूर्वी सीमाओं सहित अपनी सभी सीमाओं को सुरक्षित कर लिया (Secures border) है, जहां तालिबान (Taliban) तेजी से आगे बढ़ रहा (Moving forward) है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, […]