मध्‍यप्रदेश

MP की इस बेटी ने इंदौर में जीता गोल्ड, अब राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग में दिखाएगी दम

कटनी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की बेटियां अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ती जा रही है और अपनी काबिलियत और हुनर के बल पर कई तरह के कीर्तिमान रच रही है. अब कटनी की बेटी ने अपने परिवार का नाम रोशन किया है. इंदौर में आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता (power lifting competition) में स्नेहा बत्रा ने हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल जीत कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के साथ ही प्रदेश का मान बढ़ाया है. इस प्रतियोगिता में स्नेहा बत्रा ने प्रथम स्थान हासिल (first place) करते हुए गोल्ड मेडल जीता है.

इंदौर में स्नेहा बत्रा ने उम्दा प्रदर्शन किया. उन्होंने पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 69 किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड मैडल जीता है. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के कई हिस्सों से लड़किया ने भाग लिया था, जिन्हें स्नेहा ने पछाड़ दिया है. बता दें स्नेहा ने पिछले बार की गोल्ड मेडलिस्ट (gold medalist) को हराकर सोने का तमगा अपने नाम किया है. अब वो नेशनल में गोल्ड लाने की तैयारी में जुट गई हैं.


स्नेहा बत्रा ने बताया कि उनका चयन नेशनल के लिये हुआ है जो कि हैदराबाद में आयोजित होगा. स्नेहा के अनुसार, वे 4 महीने पहले ही पावर लिफ्टिंग खेल से जुड़ी हैं. पहले उन्होंने जिला लेवल पर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और जीतती चली गईं. उसके बाद से उनका चयन इंदौर में आयोजीत वेटलिफ्टिंग के लिए हुआ, जहां पर उन्होंने गोल्ड जीतकर अपने जिले का नाम रोशन किया.

स्नेहा बत्रा की मम्मी एकता बत्रा का कहना है कि उसमें जुनून है कि वो पावर लिफ्टिंग में अच्छा करे. उसकी सोच पॉजिटिव है. आजकल लड़कियां किसी भी फील्ड में पीछे नहीं हैं. एकता बत्रा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी बेटी ने सोना जीता है और नेशनल गेम के लिए जयनित हुई है. उन्हें भरोसा है कि वो नेशनल में भी गोल्ड लेकर आएगी.

Share:

Next Post

हेट स्पीच: विदेश मंत्रालय ने बताया कि टिप्पणी और ट्वीट भारत सरकार के विचार नहीं

Thu Jun 9 , 2022
नई दिल्ली: पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ विवादित टिप्पणी मामले में भारत सरकार ने एक बार फिर अपना रुख साफ किया है. विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि टिप्पणी और ट्वीट (Comment and Tweet) भारत सरकार के विचार नहीं हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने […]