जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

नवारात्रि के पांचवे दिन मां दुर्गा के इस रूप की होती है पूजा, जानें कैसे करें अराधना

आज चैत्र नवरात्रि (Navratri 2021) का पांचवा दिन है और इस दिन मां दुर्गा (Maa Durga) के पांचवे स्वरुप मां ‘स्कंदमाता’ की पूजा अर्चना के लिए समर्पित है । स्कंद कुमार कार्तिकेय की माता के कारण इन्हें स्कन्दमाता (Skandata) कहा गया है। भगवान स्कंद बालरूप में इनकी गोद में विराजित हैं। मां की चार भुजाएं हैं जिसमें दोनों हाथों में कमल के पुष्प हैं। देवी स्कन्दमाता ने अपने एक हाथ से कार्तिकेय (Karthikeya) को अपनी गोद में बैठा रखा है और दूसरे हाथ से वह अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान कर रही हैं। कहा गया है कि देवी स्कंदमाता की कृपा से ही कालिदास (Kalidas) द्वारा रचित रघुवंशम महाकाव्य और मेघदूत जैसी रचनाएं हुई हैं। मां स्कन्दमाता को वैसे तो जौ-बाजरे का भोग लगाया जाता है, लेकिन शारीरिक कष्टों के निवारण के लिए माता को केले का भी भोग लगाया जाता है। मान्यता है कि संतान सुख और तीव्र बुद्धि के लिए स्कंदमाता की पूजा-अर्चना की जाती है।



स्कन्दमाता की पूजा विधि
नवरात्रि के पांचवें दिन सुबह स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनें। इसके बाद मां की प्रतिमा एक चौकी पर स्थापित करके कलश की स्थापना करें। उसी चौकी पर श्रीगणेश, वरुण, नवग्रह, षोडश मातृका, सप्त घृत मातृका भी स्थापित करें। आवाहन, आसन, पाद्य, अर्घ्य, आचमन, स्नान, वस्त्र, सौभाग्य सूत्र, चंदन, रोली, हल्दी, सिंदूर, दुर्वा, बिल्वपत्र, आभूषण, पुष्प-हार, सुगंधित द्रव्य, धूप-दीप, नैवेद्य, फल, पान, दक्षिणा, आरती, प्रदक्षिणा, मंत्र पुष्पांजलि आदि करें। हाथ में फूल लेकर ‘सिंहासनागता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी’ मंत्र का जाप करते हुए फूल चढ़ा दें। मां की विधिवत पूजा करें, मां की कथा सुनें और मां की धूप और दीप से आरती उतारें। उसके बाद मां को केले का भोग लगाएं और प्रसाद के रूप में केसर की खीर का भोग लगाकर प्रसाद बांटें।

स्कन्दमाता का मंत्र:
सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया।
शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी॥

ॐ देवी स्कन्दमातायै नमः॥

संतान प्राप्ति हेतु जपें स्कन्द माता का मंत्र

‘ॐ स्कन्दमात्रै नम:।।’
या देवी सर्वभू‍तेषु माँ स्कन्दमाता रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।। 

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलेक्स डूलन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

Sat Apr 17 , 2021
  नई दिल्ली।ऑस्‍ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्‍लेबाज एलेक्‍स डूलन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। डूलन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए चार टेस्ट मैच खेले हैं और 23.87 की औसत से 191 रन बनाए हैं। उनका आखिरी टेस्ट मैच साल 2014 में पाकिस्‍तान के खिलाफ था। डूलन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अधिकतर समय तस्‍मानिया के […]