ज़रा हटके विदेश

इस लड़की ने अपने Boyfriend के पिता से कर ली शादी, वजह जान आप भी जाएंगे चौंक

लंदन। ब्रिटेन (Britain) से एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिस पर पहली बार में यकीन करना मुश्किल है. इंग्लिश काउंटी ग्लूस्टरशायर (English County Gloucestershire) में रहने वाली एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) के पिता से ही शादी रचा(Married to Boyfriend’s father) ली, क्योंकि बॉयफ्रेंड उसकी मां को लेकर भाग गया था. अपने फैसले का बचाव करते हुए महिला ने तर्क दिया कि वह अपने बॉयफ्रेंड के पिता को दुखी नहीं देखना चाहती थी. वह उन्हें खुश रखने के लिए कुछ भी करने को तैयार है.



टिकटॉक यूजर @ys.amri ने कहा कि मेरे बॉयफ्रेंड (Boyfriend) की मां की मौत हो गई थी. मैं नहीं चाहती थी कि उसके पिता दुखी हों, इसलिए मैंने उनसे शादी करने का फैसला किया. इससे मेरे बॉयफ्रेंड को फिर से मां मिल गई है. हालांकि, बाद में पता चला कि 24 साल की जेस एल्ड्रिज (Jess Aldridge) का बॉयफ्रेंड रयान शेल्टन (Ryan Shelton) उसकी मां के साथ भाग गया था.
इस घटना के बाद जेस ने रयान के पिता के साथ ग्लूस्टरशायर में शादी कर ली. दरअसल, रयान शेल्टन कोरोना महामारी के कारण अपनी गर्लफ्रेंड की मां जॉर्जीना और उसके पिता एरिक के साथ ग्लूस्टरशायर में काफी समय से एक ही घर में रह रहा था. जेस को पहले से ही अपनी मां और बॉयफ्रेंड के बीच अफेयर का शक था और बाद में उसका ये शक सही साबित हुआ.
प्रेग्नेंट जेस जब हॉस्पिटल से अपने बॉयफ्रेंड के बच्चे को जन्म देकर वापस लौटी तो उसकी मां रयान के साथ फरार हो चुकी थी. यह जानकर उसे गहरा आघात लगा. जेस ने कहा, ‘मैं अब भी इस बात से नाराज हूं कि उन्हें लगता है कि वे बस एक साथ भाग सकते हैं और मुझे दो छोटे बच्चों की देखभाल करने के लिए छोड़ सकते हैं. मैं विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि मां ने अभी भी सॉरी कहने की हिम्मत नहीं दिखाई है’.

Share:

Next Post

Aryan Khan को गिरफ्तार करने वाले NCB अधिकारी की हो रही जासूसी, अफसर ने दर्ज कराई शिकायत

Tue Oct 12 , 2021
मुंबई। महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई के NCB जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (NCB Zonal Director Sameer Wankhede) ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) पर पीछा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसकी शिकायत महाराष्ट्र के डीजीपी (Maharastra DGP) से की है और CCTV फुटेज भी सौंपे हैं. समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने DGP से कहा है कि […]