क्राइम देश

ओवैसी के हमलावरों से इस हिंदू संगठन का वादा, ‘जल्द जमानत कराएंगे’

वाराणसी। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis e Ittehadul Muslimeen- AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की गाड़ी पर हमला करने वाले हमलावरों को राष्ट्रीय हिंदू दल ने आर्थिक और कानूनी मदद करने का वादा किया है। इस दल ने बाकायदा हमलावर सचिन और शुभम (Sachin and Shubham) को सम्मानित करने की भी बात पत्र जारी करके बताई है।

पत्र में कहा गया है कि ओवैसी की कार पर हमला करने वाले शुभम और सचिन को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए दो बड़े एडवोकेट हायर किए जाएंगे और जमानत का खर्चा राष्ट्रीय हिंदू दल उठाएगा. साथ ही उनको सम्मानित भी किया जाएगा।


राष्ट्रीय हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन पांडेय ने पत्र में लिखा है, ”मैं खुलेआम अपने भाई शुभम और सचिन के समर्थन में खड़ा हूं. उन्होंने वीरता का परिचय दिया है. उन्हें सम्मानित करूंगा. साथ ही जल्द से जल्द जमानत भी कराऊंगा।”

 

 

तिवारी की हत्या के बाद चर्चा में आया संगठन
हिंदू संगठन के मुखिया पांडेय का कहना है कि ओवैसी को जो सुरक्षा मिली है, अगर वह कमलेश तिवारी को मिली होती, तो वह आज हमारे बीच में होते. मालूम हो कि राष्ट्रीय हिंदू दल के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की लखनऊ में साल 2019 में हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद यह संगठन चर्चा में आया था।

ओवैसी को चेतावनी दी
इसके अलावा राष्ट्रीय हिंदू दल ने पत्र के जरिए ओवैसी को चेतावनी भी दी है. इसमें लिखा है कि ओवैसी द्वारा हमारे हिंदू धर्म पर निंदनीय टिप्पणी कर जहर उगलने का काम किया जाता और हिंदुओं को खुलेआम चेतावनी दी जाती है. ओवैसी सुधर जाएं, अन्यथा जो भी होगा, उसके जिम्मेदार खुद ही होंगे।

सचिन पंडित और शुभम गिरफ्तार
AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हमले के दोनों आरोपी सचिन पंडित और शुभम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हमले का आरोपी सचिन पंडित ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना का रहने वाला है. दुरयाई गांव के रहने वाले सचिन के पिता विनोद पंडित प्राइवेट कंपनियों में ठेकेदार हैं. सचिन लॉ का स्टूडेंट रहा है. आरोपी ने बीजेपी की सदयस्ता ग्रहण की हुई थी।

क्या है मामला
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करके दिल्ली वापस लौट रहे थे. इसी बीच उनके काफिले पर हापुड़ टोल प्लाजा पर हमला हुआ था. हमला करने वाले दो आरोपियों को यूपी पुलिस ने गुरुवार को ही गिरफ्तार कर लिया था, जिन्हें शुक्रवार कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Share:

Next Post

गंदे पानी की जांच ने दिया नए कोविड रहस्य को जन्म, दुनिया भर के वैज्ञानिक रिसर्च में जुटे

Sat Feb 5 , 2022
न्‍यूयॉर्क। कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Pandemic) की शुरुआत से ही वैज्ञानिक और शोधकर्ता (scientists and researchers) इस वायरस के सुराग के लिए तमाम जांच कर रहे थे। इस दौरान गंदे पानी (अपशिष्‍ट जल) की जांच में उन्‍हें चौंकाने वाले सुराग मिले हैं। इस जांच ने नए कोविड रहस्‍य को जन्‍म दिया है और अब […]