देश व्‍यापार

‘बिग बुल’ ने कैसे खड़ा किया था इतना बड़ा कारोबार, जानिए उनसे जुड़ी बातें

नई दिल्‍ली। देश के दिग्गज शेयर निवेशक और अरबपति व्यवसायी राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का 62 वर्ष की आयु में आज सुबह निधन हो गया है। उनके निधन पर बिजनेसवर्ल्ड  (businessworld) में शोक की लहर दौड़ गई है। झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निधन की खबर सुनकर हर कोई हैरान है।

आपको बता दें कि राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने ‘अकासा’ नाम से एक एयरलाइंस कंपनी खोली है। यह कम दरों में यात्रियों को सुविधा देने को लेकर चर्चा में है। अकासा एयरलाइंस को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिल चुका है। उनके निधन पर सोशल मीडिया पर भी लोग दुख जता रहे हैं।


इसके अलावा और भी बहुत सारे लोगों ने राकेश झुनझुनवाला के निधन पर दुख प्रकट किया है। बता दें कि झुनझुनवाला को 2-3 सप्ताह पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था और वह घर आ गए थे। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की।
1985 में रखा था दलाल स्ट्रीट में कदम



राकेश झुनझुनवाला की इस सफल कहानी की शुरुआत महज पांच हजार रुपये से हुई थी। आज उनकी नेटवर्थ करीब 40 हजार करोड़ रुपये के आसपास है। साल 1985 में मुंबई के दलाल स्ट्रीट में कदम रखने वाले राकेश झुनझुनवाला अपने पिता से प्रेरणा लेकर इस कारोबार में आए थे, लेकिन जब उन्होंने शेयर बाजार में पैसे लगाने का मन बनाया, तो उनके पिता ने पैसे देने से मना कर दिया. साथ ही ये भी कह दिया कि इसके लिए वो अपने किसी दोस्त से पैसे लेने की कोशिश भी ना करें। झुनझुनवाला से उनके पिता ने कहा कि अगर तुम शेयर बाजार में उतरना चाहते हो, तो इसके लिए पैसा खुद की मेहनत से कमाओ।

अगले तीन साल में राकेश झुनझुनवाला शेयर में पैसे लगाकर करोड़पतियों की फेहरिस्त में आ गए। इन तीन सालों में उन्होंने करीब करोड़ का मुनाफा कमाया था। इसके बाद उन्होंने टाटा ग्रुप के एक और कंपनी के शेयर में दांव लगाया और उसने राकेश झुनझुनवाला को बिग बुल बना दिया।
उन्होंने साल 2003 में टाटा समूह की कंपनी टाइटन (Titan) में पैसे लगाए थे। उस वक्त उन्होंने तीन रुपये के हिसाब से टाइटन के छह करोड़ शेयर खरीदे लिए थे. एक समय झुनझुनवाला के पास टाइटन के करीब 4.5 करोड़ शेयर हो गए थे, जिनकी वैल्यू 7000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई।

Share:

Next Post

बॉलीवुड से भी रहा Rakesh JhunJhunwala का कनेक्शन, इन फिल्मों में लगाया था पैसा

Sun Aug 14 , 2022
मुंबई। शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज करवाया गया था। लेकिन उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। रविवार की सुबह उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार के सबसे बड़े निवेशकों […]