टेक्‍नोलॉजी

30 जुलाई को भारत में लॉन्‍च होगा Micromax का ये फोन, जानें किन खूबियों से होगा लैस

टेक कंपनी Micromax अपने लेटेस्‍ट व दमदार Micromax In 2b स्मार्टफोन भारत में 30 जुलाई को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसकी पुष्टि खुद कंपनी ने की है। यह फोन Flipkart पर टीज़ किया गया है, जिससे इसकी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्धता की कंफर्म होती है। साथ ही फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी गई है। माइक्रोमैक्स इन 2बी का डिज़ाइन भी लॉन्च से पहले सामने आ चुका है। इस स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका बॉटम बेजल थोड़ा मोटा है। माइक्रोमैक्स इन 2बी डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जो कि आयतकार कैमरा मॉड्यूल में टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर स्थित होगा।

Flipkart ने Micromax In 2b स्मार्टफोन को समर्पित एक पेज साझा किया है। Micromax ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि यह स्मार्टफोन भारत में 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह फोन Flipkart और Micromaxinfo.com के माध्यम से खरीद के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन तीन कलर ऑप्शन में दस्तक दे सकता है ब्लैक, ब्लू और ग्रीन।

माइक्रोमैक्स इन 2बी में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिला है, जिसके साथ वॉल्यूम और पावर बटन को स्क्रीन के दायीं ओर जगह दी गई है। फोन के बैक पैनल पर आपको ग्रेडिएंट ग्लॉसी फिनिश भी देखने को मिलेगा। फोन को लेकर टीज़ किया गया है कि यह अघोषित “high-power” प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें माली जी52 जीपीयू दिया जाएगा जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह अपने प्रतिद्वंदी से 30 प्रतिशत बेहतर ग्राफिक्स परफोर्मेंस देगा।



आगामी माइक्रोमैक्स इन 2बी को लेकर यह भी टीज़ किया गया है कि यह 5,000 एमएएच बैटरी से लैस होगा, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह 160 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक, 20 घंटो तक का वेब ब्राउज़िंग, 15 घंटो तक की वीडियो स्ट्रीमिंग और 50 घंटों तक का टॉक-टाइम प्रदान करेगी।

आपको बता दें, यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Micromax In 1b का सक्सेसर होगा, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। फोन का पिछला वर्ज़न मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस था और इसमें 2 जीबी रैम और 4 जीबी रैम विकल्प मौजूद था। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5,000 एमएएच तक की बैटरी दी जाएगी। माइक्रोमैक्स इन 1बी की कीमत 6,999 रुपये थी वहीं, नए माइक्रोमैक्स इन 2बी की कीमत इसके बराबर या फिर इससे ज्यादा हो सकती है।

Share:

Next Post

income tax portal से संबंधित मुद्दों को जल्द हल कर लिया जाएगा: वित्त मंत्री

Thu Jul 29 , 2021
नई दिल्ली। करदाताओं ( taxpayers) को नए आयकर पोर्टल (New income tax portal) से अब भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने उम्मीद जताई है कि आयकर विभाग (Income Tax Department) के नए ई-फाइलिंग पोर्टल (New e-filing portal) से संबंधित मुद्दों को जल्द […]