img-fluid

मोहम्मद सिराज को भारी पड़ सकती है ये गलती, ICC से मिल सकती है कड़ी सजा

December 07, 2024

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया (India-Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के दूसरे मैच का पहला दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में नाम रहा. एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने 6 विकेट लेकर भारतीय टीम की कमर तोड़ दी तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को तो एक विकेट जरुर मिला लेकिन मोहम्मद सिराज के खाते में कोई विकेट नहीं आया. लेकिन गेंदबाजी के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने एक बड़ी गलती कर दी जिसके चलते उन्हें ICC से कड़ी सजा मिल सकती है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है. 6 दिसंबर से शुरू हुए इस मैच के पहले दिन टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आई. लेकिन मोहम्मद सिराज अपने तेवर दिखाने से बाज नहीं आए. उन्हें कोई विकेट नहीं मिला लेकिन वे पिच पर आक्रामक नजर आए. इसी दौरान उन्होंने एक गेंद ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को दे मारी. सिराज रनअप लेकर आए और बॉल करने लगे तब ही लाबुशेन ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन गुस्से में सिराज ने लाबुशेन की तरफ गेंद फेंक दी. इतना ही नहीं सिराज ने लाबुशेन को कुछ अपशब्द भी कहे थे.


सामने की तरफ वॉक कर रहे एक फैन के चलते लाबुशेन का ध्यान भटक गया था. दरअसल एक शख्स बीयर के ग्लास लेकर जा रहा था. एक के ऊपर एक ढेर सारे ग्लास रखे हुए थे और लाबुशेन ने शख्स को देखने के बाद सिराज को रुकने का इशारा किया. सिराज रुके जरुर लेकिन वे गुस्से में थे और उन्होंने लाबुशेन की तरफ जोर से गेंद को फेंक दिया. लेकिन गनीमत रही कि लाबुशेन को कुछ हुआ नहीं. उन्होंने खुद को बचा लिया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है.

सिराज की इस हरकत पर उन्हें ICC से सजा मिल सकती है. आईसीसी आचार संहिता के मुताबिक़ सिराज ने नियमों का उल्लंघन किया है. निःसंदेह वे धारा 2.9 के अनुसार दोषी है. अब देखना होगा कि सिराज पर ICC कोई एक्शन लेती है या नहीं.

Share:

जसप्रीत बुमराह की चोट ने दी टीम इंडिया को टेंशन, बॉलिंग करते हुए मैदान पर बैठे

Sat Dec 7 , 2024
डेस्क: टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर टेस्ट सीरीज (Test Series) की शुरुआत तो शानदार अंदाज में की लेकिन दूसरे टेस्ट में वो बड़ी मुसीबत में फंस गई है. पर्थ टेस्ट जीतने के बाद एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने उतरी टीम इंडिया को दो दिन के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved