विदेश

इस मॉडल ने टैटूस बनवाकर पूरे शरीर का ढक लिया, तस्‍वीरें वायरल

सिडनी। एक मॉडल ने अपनी तस्‍वीरों को ऑनलाइन बेचकर करोड़ों की कमाई की है. इस मॉडल का नाम अंबर ल्‍यूक (model Amber Luke) है. अंबर ल्‍यूक (Amber Luke) के पूरे शरीर पर टैटू ही टैटू हैं. यानी शरीर की 99 फीसदी स्किन पर उन्होंने टैटू करवा लिए हैं.
26 साल कीअंबर ल्‍यूक (Amber Luke) की पहचान टैटू मॉडल (Tatoo Model) के तौर पर हो चुकी है. वह ऑस्‍ट्रेलिया के क्‍वींसलैंड (Queensland, Australia) की रहने वाली हैं.


मॉडल ने अपने शरीर में कई और चेंज भी करवाए हैं. कान के निचले हिस्‍से को खिंचवाकर लंबा करवाया है. वहीं अपनी स्किन में कई जगह पियर्सिंग करवाई है. कुल मिलाकर इस मॉडल की 99 फीसदी स्किन टैटू की इंक से भरी हुई है. हद तो यह है कि ‘टैटू प्रेम’ के कारण वह कुछ समय के लिए अंधी हो गईं थीं, जब उन्‍होंने अपनी Eyeball को नीले रंग से रंगवाया था.
उन्‍होंने कहा, ‘आज जो मैं हूं, उसका मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैं आज जैसी भी दिखती हूं, उससे मैं बेहद पसंद करती हूं.’ Amber Luke ने बताया कि ये सब बदलाव काफी कॉन्‍फिडेंस देता है.
Amber Luke ने कहा शुरुआत में उनको डर लगता था कि शरीर पर इतने टैटू के कारण उन्‍हें कभी जॉब नहीं मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. Amber Luke को सोशल मीडिया पर कई ब्रांड के साथ काम करने करने का मौका भी मिलता रहता है, उन्हें कई महंगे फोटोशूट के ऑफर भी मिल चुके हैं.
मॉडल का दावा है कि अपनी तस्वीरों को ऑनलाइन बेचकर वह करीब 1 करोड़ 63 लाख रुपए कमा चुकी है. अब उनका सपना है कि वह साल 2023 में अपने लिए घर खरीद सकें.
Amber Luke ने अपना पहला टैटू तब करवाया था, जब उनकी उम्र 14 साल की थी. तब वह डिप्रेशन से जूझ रहीं थीं. जबकि उनका कहना है कि टैटू करवाने के बाद वह खुद को ज्‍यादा कॉन्फिडेंस में महसूस करती हैं.

Share:

Next Post

MP: पहली विधानसभा के सदस्य लक्ष्मीनारायण गुप्ता नहीं रहे, PM मोदी ने भी लिया था आशीर्वाद

Thu Jan 13 , 2022
शिवपुरी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के वयोवृद्ध बीजेपी नेता (Veteran BJP leader) और पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण गुप्ता उर्फ नन्नाजी (Laxmi Narayan Gupta) नहीं रहे. 103 साल की उम्र में शिवपुरी में उनका निधन हो गया. वो मध्य प्रदेश की पटवा सरकार में केबिनेट मंत्री थे। शिवपुरी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM MODI) भी […]