डेस्क: संयुक्त अरब अमीरात ने ईद अल फितर 2025 के लिए छुट्टियों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. UAE में बड़ी संख्या में भारतीय कर्मचारी काम करते हैं, जो इन छुट्टियों का उपयोग अपने परिवार के साथ समय बिताने या भारत लौटने के लिए कर सकते हैं. यूएई सरकार ने समय से पहले छुट्टियों की घोषणा कर दी है, ताकि लोग अपनी यात्रा और छुट्टियों की योजना आसानी से बना सकें.
रिपोर्ट के मुताबिक अगर रमजान 29 दिन का होता है तो ईद अल फितर की छुट्टियां रविवार, 30 मार्च से मंगलवार, 1 अप्रैल 2025 तक होंगी. अगर रमजान 30 दिन का हुआ तो 30वें रमजान को भी छुट्टी रहेगी. यूएई में चांद देखने वाली कमेटी 28 मार्च को बैठक करेगी, जिसके बाद यह तय होगा कि ईद किस दिन होगी.
यूएई के मानव संसाधन विभाग (FAHR) ने सरकारी कर्मचारियों के लिए 1 से 3 तारीख तक छुट्टियों का ऐलान किया है. यह घोषणा यूएई में काम करने वाले भारतीय कर्मचारियों के लिए खास है, क्योंकि इससे उन्हें अपने घर लौटने या कहीं घूमने की योजना बनाने का अवसर मिल जाएगा. इन छुट्टियों की घोषणा से भारतीय कर्मचारी अपने यात्रा की योजना पहले से बना सकते हैं.
ईद अल फितर इस्लाम धर्म का एक प्रमुख त्योहार है, जिसे दुनियाभर के मुस्लिम समुदाय के लोग खुशी और धूमधाम से मनाते हैं. ईद रमजान के महीने के समाप्त होने के बाद, शव्वाल महीने के पहले दिन मनाई जाती है. यह त्योहार सौहार्द और उत्साह का प्रतीक है, और इस दिन विशेष मिठाइयां और पकवान बनाए जाते हैं.
यूएई में बड़ी संख्या में भारतीय कामगार काम करते हैं, और ईद की लंबी छुट्टियां उनके लिए एक महत्वपूर्ण अवसर हो सकती हैं. भारत लौटने या परिवार के साथ समय बिताने के लिए वे इन छुट्टियों का फायदा उठा सकते हैं. ईद के समय फ्लाइट बुकिंग और यात्रा की योजना को देखते हुए, समय से पहले छुट्टियों की जानकारी मिलना उनके लिए सुविधाजनक साबित होगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved