img-fluid

डायबिटीज मरीजों के लिए बेहद लाभकारी है किचन में रखी ये एक चीज, कंट्रोल में ब्लड शुगर

  • February 14, 2025

    नई दिल्ली. डायबिटीज (diabetes) एक ऐसी बीमारी है जो हर साल लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. डायबिटीज होने के कई कारण हैं. डायबिटीज होने पर जरूरी होता है कि शरीर में ब्लड शुगर लेवल (blood sugar level) को नियंत्रित किया जाए. दुनियाभर में अधिकतर लोग टाइप 2 डायबिटीज का शिकार होते हैं, जबकि बहुत कम लोगों को टाइप 1 डायबिटीज होता है. टाइप 2 डायबिटीज तब होता है, जब पैनक्रियाज (pancreas) बहुत कम मात्रा में इंसुलिन का उत्पादन करता है. वहीं टाइप 1 डायबिटीज में पैनक्रियाज इंसुलिन (pancreas insulin) का उत्पादन बिल्कुल भी नहीं करता.


    एक्सपर्ट्स का मानना है कि मोटापा(obesity), डायबिटीज का मुख्य कारण है. मोटापे से ग्रस्त लोगों में डायबिटीज होने का खतरा औरों के मुकाबले ज्यादा रहता है. मार्केट में डायबिटीज की ऐसा कई दवाइयां उपलब्ध हैं जिससे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है. इसके अलावा एक हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करके भी डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं.

    जर्नल ऑफ रिसर्च इन मेडिकल साइंसेज में प्रकाशित एक स्टडी में पाया गया है कि रोजाना केसर का सेवन करने से टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों का ब्लड शुगर लेवल को कम किया जा सकता है. इसका पता लगाने के लिए स्टडी में 54 लोगों को शामिल किया गया. इन्हें दो ग्रुप्स में बांटा गया, जिसमें एक ग्रुप के लोगों को 8 हफ्तों तक 7 दिन में दो बार केसर एक्सट्रैक्ट की कैप्सूल दी गई.

    8 हफ्तों तक जिस ग्रुप के लोगों को केसर की कैप्सूल खिलाई गई थी, उनके ब्लड शुगर लेवल में कमी देखी गई. रिसर्चर्स ने बताया कि केसर का सेवन करने से शरीर में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर डायबिटीज में सुधार किया जा सकता है.

    हालांकि, केसर के सेवन से डायबिटीज के मरीजों का ब्लड शुगर लेवल कम किया जा सकता है, इसके कोई पुख्ता प्रमाण सामने नहीं आए हैं. आपको बता दें कि डायबिटीज की समस्या दुनियाभर में काफी आम हो चुकी है. आमतौर पर 40 से अधिक उम्र के लोगों को डायबिटीज की समस्या का सामना करना पड़ता है लेकिन अब खराब लाइफस्टाइल के चलते कम उम्र में ही लोग डायबिटीज के शिकार हो रहे हैं.

    (नोट: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

    Share:

    शुक्रवार का राशिफल

    Fri Feb 14 , 2025
    युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2081, राष्ट्रीय शक संवत-1946 सूर्योदय 06.50, सूर्यास्त 05.58, ऋतु – बसंत फाल्गुन कृष्ण पक्ष द्वितीया, शुक्रवार, 14 फरवरी 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved