इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रक्षाबंधन पर इस बार 12 घंटे 13 मिनट का मुहूर्त

बहनें सुबह 5 बजकर 50 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 3 मिनट तक किसी भी वक्त राखी बांध सकेंगी
रक्षाबंधन पर दो शुभ योगों का संयोग
इंदौर ।  इस रक्षाबंधन (Rakshabandhan) पर दो शुभ योग बन रहे हैं। पहला है शोभन योग। 22 अगस्त को सुबह 10 बजकर 34 मिनट तक शोभन योग बना हुआ है। शोभन योग को शुभ कार्यों के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त माना जाता है। दूसरा योग धनिष्ठा नक्षत्र का, जो रक्षाबंधन के दिन धनिष्ठा नक्षत्र (Dhanishta Nakshatra) शाम 7 बजकर 40 मिनट तक है। धनिष्ठा का स्वामी ग्रह मंगल है। धनिष्ठा नक्षत्र में जन्मे लोगों का अपने भाई और बहन से विशेष प्रेम होता है। इस आधार पर रक्षाबंधन का धनिष्ठा नक्षत्र में होना, भाई और बहन के आपसी प्रेम को बढ़ाने वाला होगा।


कभी भी राखी बाध सकते हैं चौघडिय़ा अनुसार यह शुभ मुहूर्त रहेंगे
प्रात: 7.42 से 9.17 मिनट तक (चर)
प्रात: 9.18 से 10.52 मिनट तक (लाभ)
प्रात: 10.53 से दोप. 12.27 तक (अमृत)
दोप. 12.03 से 12.27 मिनट तक (अभिजीत+अमृत चौघडिय़ा)
दोप. 2.02 से 3.37 मिनट तक (शुभ)
सांय: 6.47 से रात्रि 8.12 तक (शुभ)
रात्रि 8.13 से 9.37 मिनट तक (अमृत)


यह है रक्षासूत्र बंधन का मंत्र
येन बद्धो बली राजा, दानवेन्द्रो महाबल: । तेन त्वामभिबध्नामि, रक्षे मा चल मा चल…राखी बांधते समय उपरोक्त मंत्र का उच्चारण करना विशेष शुभ माना जाता है। इस मंत्र में कहा गया है कि जिस रक्षा डोर से महान शक्तिशाली दानवेंद्र राजा बलि को बांधा गया था, उसी रक्षाबंधन के पवित्र सूत्र को मैं तुम्हें बांधती हूं, यह डोर तुम्हारी रक्षा करेगी।


सावन मास (Sawan month) की पूर्णिमा तिथि आज शाम 7 बजे से प्रारंभ हो रही है, वहीं इसका समापन 22 अगस्त को शाम 5 बजकर 31 मिनट पर होगा। राखी को लेकर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है। खासकर राजबाड़ा की रौनक देखते ही बनती है। बच्चों के लिए म्यूजिकल, कार्टून वाली राखियां हैं, जो खूब भा रही हैं। इनके अलावा चंदन, मोती, मोरपंखी, लाइट वाली राखियां भी खरीदी जा रही हैं। सजावटी थाली भी बाजार में हैं, जिनकी कीमत 150 से 300 रुपये तक है। पिछले साल के मुकाबले बाजार काफी अच्छा नजर आ रहा है। मोतियों वाले डोरे भी आकर्षक हैं और सुगंध वाली राखियां भी हैं। चांदी की तरह दिखने वाली राखियां भी हैं। इनकी भी काफी बिक्री हो रही है। भाई भी बहनों के लिए उपहारों की खरीदारी कर रहे हैं। मोबाइल फोन की सबसे अधिक बिक्री हो रही है, साथ ही स्मार्ट घड़ी भी खरीदी जा रही है। कई दुकानों पर चाकलेट व राखी वाले गिफ्ट पैक भी हैं।

Share:

Next Post

मेष, मकर और कुंभ राशि वाले सावन के अंतिम दिन करें ये काम, मिलेगा लाभ

Sat Aug 21 , 2021
नई दिल्ली। 22 अगस्त को सावन(Sawan) का अंतिम दिन है और साथ ही रक्षाबंधन (Raksha Bandhan)भी। हिंदू धर्म(Hindu Religion) में सावन (Sawan) के माह का बहुत अधिक महत्व होता है। सावन का महीना भगवान शंकर(God shankar) को समर्पित होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने में भगवान शंकर धरती में ही रहते हैं। […]