इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इस बार बिकाऊ नहीं टिकाऊ विधायकों के साथ बनाऊंगा सरकार

कमलनाथ बोले – हम सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स से घबराने वाले नहीं, जनता हमारे साथ, भारत जोड़ो यात्रा को मिल रही है एतिहासिक सफलता
इंदौर।   पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) एक बार फिर अपनी जीत के प्रति उत्साहित नजर आते हैं। अपनी इंदौर यात्रा (Indore Yatra) के दौरान कल जहां वे सिख समाज के बीच पहुंचे, हालांकि उनके जाने के बाद विरोध भी हुआ। वहीं मीडिया (Media) से चर्चा के अलावा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की तैयारियों के निर्देश भी पदाधिकारियों को दे गए। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार वे बिकाऊ नहीं, बल्कि टिकाऊ विधायकों (Durable MLAs) की सहायता से सरकार बनाएंगे और विधायकों की भी संख्या पर्याप्त रहेगी। इनकम टैक्स (Income Tax), सीबीआई, ईडी के छापों से हम घबराने वाले नहीं हैं। उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार को सूट-बूट के साथ लूट की भी सरकार बताया और भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे जन समर्थन को भी एतिहासिक कहा।


कल इंदौर आए कमलनाथ ने कई आयोजनों में हिस्सा लिया। हालांकि स्थानीय कांग्रेस नेताओं के विवाद के साथ-साथ सिख समाज के कीर्तनकार का विवाद भी सामने आया। दूसरी तरफ उन्होंने स्वप्निल कोठारी के अभय प्रशाल (Abhay Prashal) में आयोजित भीड़ भरे आयोजन में भी हिस्सा लिया और फिर लाभ मण्डपम् में मीडिया से चर्चा की। हालांकि मीडिया से अधिक कांग्रेसी नेताओं की ही भीड़ रही। पत्रकार वार्ता की जिम्मेदारी मीडिया प्रभारी और प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम को सौंपी गई थी, जो उन्होंने बखूबी निभाई भी। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने स्पष्ट कहा कि राहुल जी की भारत जोड़ो यात्रा पूरे भारत को एकजुट कर रही है और जहां-जहां से यात्रा गुजर रही है वहां अपार जन समर्थन मिल रहा है। मध्यप्रदेश में इस यात्रा के मद्देनजर व्यापक तैयारी की जा रही है और केन्द्र की संविधान विरोधी मोदी सरकार ने तमाम संस्थाओं को कुचलने का काम किया है और अनैतिक दबाव भी इन संस्थाओं पर बनाए जाते रहे हैं। सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स का इस्तेमाल सरकारों को गिराने, जनप्रतिनिधियों की खरीद-फरोख्त में भी किया जा रहा है। जब कमलनाथ से यह पूछा गया कि जनता ने तो उनकी सरकार बना दी थी, मगर भाजपा ने सिंधिया की मदद से सरकार गिरा दी और इस बार क्या गारंटी है कि सरकार बन भी गई तो अधिक दिन तक चल पाएगी..? इस सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि वे बिकाऊ नहीं, टिकाऊ विधायकों के भरोसे मजबूत सरकार बनाएंगे और इस बार हमारे पास अच्छी संख्या वाला बहुमत रहेगा। उन्होंने बेरोजगारी, किसानों की समस्या, व्यापारियों की दिक्कत से लेकर महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर भी केन्द्र सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए उसे सूट-बूट और लूट की सरकार भी बताया। श्री नाथ ने कहा कि पूरा मध्यप्रदेश भारत जोड़ो यात्रा के लिए पूरे उत्साह के साथ तैयार है और प्रदेश के विभिन्न जिलों से आ रही मांगों के मद्देनजर हमने उपयात्राएं भी शुरू करवा दी हैं। ये सभी उपयात्राएं राहुल जी की भारत जोड़ो यात्रा में अलग-अलग स्थानों से जुड़ेगी। 20 नवम्बर की रात को भारत जोड़ो यात्रा का प्रदेश में प्रवेश होगा और 21 को विश्राम के बाद 22 नवम्बर को बुरहानपुर से भव्य यात्रा प्रदेश में शुरू होगी, जो खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन और आगर-मालवा जिले से गुजरते हुए 382 किलोमीटर का मार्ग पूरा करेगी।

Share:

Next Post

23 दिनों बाद रात का पारा उछलकर 20 डिग्री के पार पहुंचा

Wed Nov 9 , 2022
दिन का पारा सामान्य से 1 डिग्री और रात का 5 डिग्री ज्यादा हवाओं की बदली दिशा के कारण शहर से ठंड नदारद इंदौर। शहर में ठंड के मौसम में भी ठंड का अहसास नहीं हो रहा है। दिन में तो तेज धूप के कारण गर्मी लग रही है और रात को भी तापमान में […]