देश राजनीति

जिसने एक दिन भी नौकरी नहीं की हो उसे बेरोजगारी पर बोलने का हक नहीं : सूर्या

पटना। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने राजद और तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी देने की चुनावी घोषणा पर करारा प्रहार किया है। सूर्या ने कहा है कि अपनी राजनीतिक बेरोजगारी दूर करने के लिए इस तरह की बयानबाजी की जा रही है जो पूर्ण रूप से झूठे कुतर्क हैं। जिन लोगों को पहले काम करने का मौका मिला तो वे लूट पाट करने में लग गए और अब जब राजनीतिक रूप से बेरोजगार हो गए हैं तो अपनी बेरोजगारी दूर करने के लिए झूठे वादे किए जा रहे हैं।

तेजस्वी सूर्या ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अपने जीवन काल में एक दिन भी ईमानदारी पूर्वक रोजगार कर कुछ नहीं कमाया उसे रोजगार पर बात करने का नैतिक अधिकार नहीं है। प्रेस वार्ता के दौरान भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह भी उपस्थित थे। इससे पहले भी बिहार दौरे पर आ चुके तेजस्वी सूर्या ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Cait के ई-कॉमर्स पोर्टल 'भारत ई-मार्केट’ का लोगो 30 अक्‍टूबर को होगा लॉन्‍च

Mon Oct 26 , 2020
– चीन की बनी हुई कोई भी वस्तु ‘भारत ई-मार्केट’ पर नहीं बिकेगी नई दिल्ली। कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने अपने महत्वाकांक्षी ई-कॉमर्स पोर्टल ‘भारत ई-मार्केट’ का लोगो (प्रतीक चिह्न) 30 अक्टूबर को लॉन्‍च करने का ऐलान किया है। कैट का ई-कॉमर्स पोर्टल विशुद्ध रूप से भारतीय होगा, जिसमें विदेश से प्राप्त धन […]