इंदौर न्यूज़ (Indore News)

डिप्टी कलेक्टर के घर चोरी करने वाले चलने लायक नहीं रहे, लडख़ड़ाते ले गए अस्पताल

इंदौर।   डाका (Robber) डालने के लिए डिप्टी कलेक्टर (Deputy Collector) के घर से बंदूक (Gun) चुराने वाले बदमाशों को डाके के पहले ही पुलिस ने एक मैदान से गिरफ्तार कर डिप्टी कलेक्टर (Deputy Collector) के घर से चुराई 12 बोर की बंदूक के साथ अन्य हथियार (Weapon) भी जब्त किए। बताया जा रहा है कि पुलिस (Police) ने इनका ऐसा हश्र किया कि वे अस्पताल में चलकर नहीं जा सकते। इन्हें सहारा देकर अस्पताल (Hospital) ले गए।


लसूडिय़ा टीआई संतोष दूधी (Lasudia TI Santosh Dudhi) ने बताया कि स्कीम नंबर 136 आईडीए मल्टी के पास खाली मैदान में नशा करते सूरज पिता राजकुमार मारकड़े निवासी लाला का बगीचा, सोनू बौरासी निवासी बजरंग नगर, फैजल उर्फ मक्खी, साजिद खान दोनों निवासी शाहीबाग खजराना और आशीष पकड़ाए, जबकि एक अन्य भूरा कबाड़ी मौके से भाग गया। पुलिस का कहना है कि इनकी घेराबंदी की तो तीन बदमाशों के भागने के दौरान गिरने से हाथ-पैर टूट गए। इनमें सूरज को गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे डकैती डालने की योजना बना रहे थे। महालक्ष्मी नगर में डिप्टी कलेक्टर के घर पर इन्होंनेे बंदूक चुराई थी। सूत्र बता रहे हैं कि घेराबंदी के दौरान पुलिस ने इनकी ऐसी पिटाई की कि अब इनका बुरा हाल है।

Share:

Next Post

2022 के अंत तक मंदी की चपेट में आ सकता है Britain, बैंक ऑफ इंग्लैंड ने दी चेतावनी

Fri Aug 5 , 2022
लंदन। ब्रिटेन (Britain) 2022 के अंत तक एक साल की मंदी की चपेट (recession hit) में आ जाएगा, जो 2008 के वित्तीय संकट के बाद सबसे लंबा और 1990 के दशक जितना गहरा होगा. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सर्दी में गैस और ईंधन की बढ़ती कीमतों (rising fuel prices) के […]