विदेश

शराब के नशे में तीन दोस्‍तों ने लगाई शर्त, अफगानिस्तान से दौड़े 400 किमी दूर ताजिकिस्तान पहुंचे

काबुल। तीन दोस्तों (three friends) ने शराब के नशे में ऐसी शर्त (Drunken Bet) लगाई कि दौड़ते हुए दूसरे देश पहुंच गए. उन्होंने पहाड़ी इलाकों से होते हुए करीब 400 किमी का सफर तय (Traveled about 400 km) किया.  इस दौरान, तीनों ऐसी-ऐसी जगहों से गुजरे जिसके बारे में उन्होंने खुद कभी नहीं सुना था. तीनों अपनी इस उपलब्धि पर बेहद खुश हैं और उनका दावा है कि इससे पहले किसी ने इस तरह 400 किमी का सफर पूरा नहीं किया होगा.
खबरों के मुताबिक, जॉडी ब्रैगर, गॉल्ड और गेबे (Jody Bragger, Jodie Gauld & Gabe Ghiglione) नामक तीन दोस्त अफगानिस्तान (Afghanistan) के एक कोने में बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे. इस दौरान उन्हें कुछ रोमांचक करने का सोचा. तीनों ने शर्त लगाई कि घूमते हुए ग्‍लोब पर जहां वो उंगली रख देंगे, वहां तक वे दौड़कर जाएंगे. इसके बाद एक दोस्त ने आंख मूंदकर ग्लोब पर उंगली रखी और वो अपने सफर पर निकल पड़े.


Bartang Valley भी पहुंच गए
शर्त पूरी करने के लिए तीनों दुर्गम पहाड़ी इलाकों से गुजरते हुए करीब 400 किलोमीटर दौड़े. इस दौरान उन्हें कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. इस तरह धीरे-धीरे वे पड़ोसी देश ताजिकिस्तान (Tajikistan) पहुंच गए. वे अफगानिस्तान की सीमा से लगे चीन और ताजिकिस्तान की बारटांग घाटी (Bartang Valley) तक दौड़ते रहे. बता दें कि ये घाटी दुनिया के सबसे दूरस्थ और निर्जन क्षेत्रों में शामिल है.

पूर्व सैनिक हैं Jody Bragger
जॉडी ब्रैगर ने अपनी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं अफगानिस्तान की सेना से रिटायर हूं और दौड़ने में काफी अच्छा हूं. नशे में जब हमने शर्त लगाई तो मुझे ताजिकिस्तान के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. लेकिन शर्त पूरी करने का जुनून ऐसा था कि सब होता चला गया और 400 किमी तक दौड़ने में सफल रहे’.

बस Map था और थोड़ी जानकारी
ब्रैगर ने बताया कि रेस की शुरुआत के दौरान उनके पास एक मैप था और रास्ते के बारे में थोड़ी जानकारी. हमें इस सफर के दौरान बीमारी, चोट, चिलचिलाती गर्मी और वीजा जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, ‘इस सफर को हमने सात दिनों में कुरकुल झील पर पहुंचकर पूरा किया. इसके लिए हम हर दिन लगभग एक मैराथन से भी ज्‍यादा दौड़े’. तीनों दोस्तों ने पामीर के पठार को भी पार कर लिया, जिसे दुनिया की छत कहा जाता है.

Share:

Next Post

अफगानिस्तान छोड़कर नहीं भागे हैं Amrullah Saleh, अब भी जारी है तालिबान से संघर्ष

Tue Sep 7 , 2021
काबुल। तालिबान (Taliban) ने ये दावा किया है कि उसने नेशनल रेजिस्टेंट फोर्स को हराकर पंजशीर (Panjshir) को कब्जे में कर लिया है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब अफगानिस्तान नेशनल रेजिस्टेंट फ्रंट (Afghan National Resistance Front) की कमान सीधे अमरुल्लाह सालेह (Amrullah Saleh) ने संभाल ली है और वो तालिबानी लड़ाकों पर […]