देश बड़ी खबर

जम्मू कश्मीर में सिखों-पंडितों और मजदूरों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम,शाह

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)  घाटी में स्थानीय नागरिकों पर हुए हमलों में गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की अध्यक्षता में हुई सिक्यॉरिटी मीटिंग (security meeting) में एक बड़ा फैसला हुआ है। श्रीनगर (Srinagar)  में हुई बैठक में यह निर्देश जारी किए गए हैं कि अब से घाटी में सिखों और कश्मीरी पंडितों, बकरवालों और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के इलाकों पर नजर रखने के लिए ड्रोन (Drone) का इस्तेमाल किया जाएगा । इसके लिए वर्तमान व्यवस्था के अलावा डीआरडीओ (DRDO)की ओर से इजराइली तकनीक से लैस कुछ ड्रोन जल्द ही घाटी की सुरक्षा एजेंसियों तक पहुंचाए जाएंगे स्थानीय नागरिकों और गैर कश्मीरी लोगों पर हुए हमलों के बाद अधिकारियों ने यह फैसला लिया है। ग्राउंड सिक्यॉरिटी के लिए इलाकों में सीआरपीएफ के साथ सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ियों को भी तैनात किया जाएगा। साथ ही श्रीनगर की सड़कों पर सिक्यॉरिटी बंकर के जरिए सर्विलांस किया जाएगा।


आर्टिकल 370 के प्रावधानों के अंत के बाद शनिवार को पहली बार श्रीनगर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने यहां पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत उच्च पदस्थ अफसरों के साथ सुरक्षा की समीक्षा की। इस बैठक में सेना, पुलिस, आईबी, मिलिट्री इंटेलिजेंस, सीआरपीएफ और बीएसएफ के अफसरों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा केंद्र के अधीन आने वाली अन्य एजेंसियों के अफसर भी बैठक में शामिल हुए। बैठक में शाह ने निर्देश दिया कि स्थानीय नागरिकों पर हुए हमलों की वारदात फिर से ना हो जाएं।
कश्मीर में करीब 7 साल बाद एक बार फिर बंकर युग की वापसी हुई है। श्रीनगर में 2014 में हटाए गए बंकर्स को एक बार फिर से बनाया जाने लगा है। इसके अलावा अर्धसैनिक बलों की 50 अतिरिक्त कंपनियों को श्रीनगर समेत घाटी के 8 जिलों में तैनात करने का काम शुरू हो गया है। कश्मीर में एनआईए के 70 से अधिक हाईलेवल अफसरों को कैंप करने के लिए कहा गया है। वहीं सीआरपीएफ के एक और स्पेशल डीजी को घाटी में तैनात करने की तैयारी की जा रही है।

Share:

Next Post

फ्यूल के दाम बढ़े तो घबरा गई सरकार, कम सैलरी वालों को दिया ये शानदार ऑफर

Sat Oct 23 , 2021
पेरिस: फ्रांस (France) में फ्यूल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. ऐसे में जनता में असंतोष न फैले, सरकार ने कम आय वाले लोगों को 100 यूरो (€100) यानी करीब 9 हजार रुपए का महंगाई भत्ता (Inflation bonus) देने का वादा किया है. सरकार के प्रवक्ता गेब्रियल एट्टल (Gabriel Attal) ने कहा, “हम […]