बड़ी खबर

TMC नेता सायोनी ने BJP सांसद सौमित्र को भेजा कानूनी नोटिस, मानहानि का लगाया आरोप

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल युवा टीएमसी की अध्यक्ष सायोनी घोष ने कथित तौर पर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने के लिए बिष्णुपुर के भाजपा सांसद सौमित्र खान को कानूनी नोटिस भेजा है. सायोनी ने यह चेतावनी दी है कि अगर सौमित्र खान ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो वह आगे की कानूनी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि वह मानहानि का मुकदमा करेंगी.

सौमित्र खान ने हालांकि माफी मांगने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो कानूनी सहारा लेंगे. बीजेपी सांसद अपने बयानों पर अड़े हुए हैं. बंगाल शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में फंसे युवा तृणमूल नेता कुंतल घोष के साथ सायोनी घोष की फोटो हाल ही में सामने आई थी. हालांकि, टीवी 9 हिंदी ने तस्वीर की सत्यता की पुष्टि नहीं की है. सौमित्र ने उस तस्वीर को लेकर विवादित टिप्पणी की थी.

युवा तृणमूल अध्यक्ष सायोनी घोष ने बिष्णुपुर के भाजपा सांसद सौमित्र खान के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा है. यह नोटिस उनकी टिप्पणियों के कारण उनका नाम तृणमूल के युवा नेता कुंतल घोष के साथ जोड़ा गया है, जो भर्ती भ्रष्टाचार में ईडी की हिरासत में है. सायोनी ने एक ट्वीट में कहा, मैंने सांसद सौमित्र खान के खिलाफ कानूनी नोटिस साझा किया. उन्होंने 3 फरवरी को एक सार्वजनिक टिप्पणी की. यह नोटिस उस टिप्पणी के कारण है.


उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. इससे पहले पत्रकारों के सवालों के जवाब में सोयीनी घोष ने कहा था, “मैं कुंतल घोष को नहीं जानती, मैं ऐसा नहीं कहूंगी. वह मेरे साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन हमें हर दिन बहुत से लोगों से मिलना होता है. कई लोग आए और मेरे साथ तस्वीरें खिंचवाईं. सभी को व्यक्तिगत रूप से जानना संभव नहीं है, लेकिन कुंतल हमारे युवा संगठन में हैं, इसलिए मैं उसे जानती हूं.”

भाजपा सांसद अपने बयान पर अड़े, माफी मांगने से किया इनकार
पिछले शुक्रवार को सौमित्र खान अपने तलाक के मामले में बांकुड़ा जिला अदालत में पेश हुए थे. कोर्ट परिसर में खड़े होकर उन्होंने कहा, ”सायोनी घोष ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कराया. कुछ दिन पहले उसने महादेव को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की थी. कुंतल और सायोनी के बीच कोई अवैध संबंध है या नहीं, इसकी भी जांच होनी चाहिए.” सायोनी ने इस कमेंट के साथ सौमित्र खान को लीगल नोटिस भेजा है. उन्होंने नोटिस भेजने को लेकर ट्वीट भी किया है. उधर, भाजपा सांसद अपने बयान पर अड़े हैं. किसी का नाम लिए बिना सौमित्र खान ने कहा, “मैं भी कानून की शरण ले रहा हूं. मैंने जो कहा वह सोच समझ कर कहा था.”

Share:

Next Post

कांग्रेस के लिए ‘बूस्टर डोज’ की तरह है ‘भारत जोड़ो यात्रा’, चुनावी राज्यों में असर देखना बाकी

Sun Feb 5 , 2023
नई दिल्ली: कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा को बूस्टर डोज की तरह बताया है लेकिन क्या यह राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और कर्नाटक जैसे चुनावी राज्यों में उसके लिए नयी जान फूंक सकेगी, यह लाख टके का सवाल है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बार-बार दोहराया है कि यह कोई चुनावी यात्रा नहीं बल्कि वैचारिक […]