बड़ी खबर

महाराष्ट्र में आज मिले 35756 नए कोरोना संक्रमित, 79 कोरोना मरीजों की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुधवार को कोरोना के 35756 नए संक्रमित मरीज (35756 newly infected patients of corona) मिले हैं तथा 24 घंटे में 79 कोरोना मरीजों की मौत (79 corona patients died) हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 298733 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 22364 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 6415 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।


स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 39857 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 7,38,67,385 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 76,05,181 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 71,60,293 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 01,42,316 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 94.15 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.87 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

खेत में उपज न किसान करता है, न रासायनिक खाद और न कीटनाशक

Thu Jan 27 , 2022
– आर.के. सिन्हा मैंने पिछले सप्ताह अपने लेख में यह बताया था कि जैविक कृषि के लिए सबसे आवश्यक तत्व हैं, खेत की मिट्टी में स्वाभाविक रूप से पाये जाने वाली करोड़ों-अरबों किटाणु जो मिट्टी को भुरभुरा बनाये रखते हैं, जिससे पौधों की जड़ों तक जल और ऑक्सीजन आसानी से प्राप्त हो जाता है, जिससे […]