विदेश

आज Jeff Bezos करेंगे ‘न्यू शेफर्ड’ से अंतरिक्ष की यात्रा, इस भारतीय बेटी की अहम भूमिका

नई दिल्ली। अमेजन के संस्थापक(founder of amazon) और अरबपति (billionaire) जेफ बेजोस (Jeff Bezos) तीन अन्य लोगों के साथ आज अंतरिक्ष की यात्रा (will travel to space today) करेंगे। उनकी कंपनी ब्लू ओरिजन (blue origin) का अंतरिक्ष यान ‘न्यू शेफर्ड’(Spacecraft ‘New Shepherd’) चारों यात्रियों को लेकर पृथ्वी से 100 किलोमीटर की ऊंचाई पर जाएगा। 10 मिनट की यात्रा के परीक्षण को उनकी कंपनी द्वारा भविष्य में प्रस्तावित अंतरिक्ष पर्यटन (space tourism) के लिए निर्णायक माना जा रहा है।
न्यू शेफर्ड (New Shepherd) में जेफ बेजोस (Jeff Bezos) के साथ उनके भाई मार्क, 82 साल की पूर्व पायलट वैली फंक और 18 साल के ओलिवर होंगे। अंतरिक्ष मिशन भारतीय समय अनुसार आज शाम 6:30 बजे भेजा जाएगा। खास बात है कि बीती 11 जुलाई को ही ब्रिटेन के अरबपति रिचर्ड ब्रेन्सन की कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक ने ऐसा ही सफल परीक्षण किया, वह एक प्राइवेट कंपनी द्वारा अंतरिक्ष यात्रा का पहला मौका था।



ये है पूरा कार्यक्रम

  • न्यू शेफर्ड को पश्चिमी टेक्सास से प्रक्षेपित किया जाएगा।
  • प्रक्षेपण के करीब 2 मिनट में यह आवाज से 3 गुनी रफ्तार हासिल कर अंतरिक्ष की ओर बढ़ेगा।
  • प्रक्षेपण के 3 मिनट बाद बूस्टर अलग होगा। यान गुरुत्वाकर्षणहीन क्षेत्र में पहुंचेगा। यहां यात्रियों को अपनी सीट बेल्ट खोल भारहीनता का अनुभव होगा।
  • 9 मिनट बीतने पर धरती की ओर लौट रहे यान की रफ्तार धीमी करने के लिए पैराशूट खोले जाएंगे। रफ्तार 26 किमी प्रति घंटे रह जाएगी।
  • 10वें मिनट में अंतरिक्ष यात्रियों के साथ 1.6 किमी प्रति घंटे की बेहद धीमी रफ्तार पर यान को प्रक्षेपण स्थल में धीरे से उतारा जाएगा।

जानें न्यू शेफर्ड यान के बारे में
1961 के अंतरिक्ष यात्री एलन शेफर्ड से इसे अपना नाम मिला। वे अमेरिका के अंतरिक्ष में पहुंचे पहले व्यक्ति थे। न्यू शेफर्ड यान के यात्रियों में कोई भी पायलट की भूमिका में नहीं होगा। इसके लिए धरती पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। यान छह यात्रियों के अनुकूल है, लेकिन चार ही यात्रा कर रहे हैं। इसमें बड़ी खिड़कियां लगाई गई हैं ताकि यात्री प्रक्षेपण और अंतरिक्ष से पृथ्वी के नजारे बेहतर ढंग से ले सकें।

भारत की बेटी ने दी ‘उड़ान’
अमेजन के संस्थापक और अरबपति जेफ बेजोस आज जब अंतरिक्ष की सैर पर निकलेंगे तो उनकी इस उड़ान को साकार करने वालों में भारत की बेटी का नाम भी हमेशा के लिए दर्ज हो जाएगा। महाराष्ट्र के कल्याण में पली-बढ़ीं इस होनहार का नाम संजल गावंडे (Sanjal Gawande) है, जिसने बेजोस की ब्लू ओरिजिन कंपनी का सब-ऑर्बिटल रॉकेट ‘न्यू शेपर्ड’ तैयार करने वाली टीम में अहम भूमिका निभाई है। इस रॉकेट के दम पर ही बेजोस समेत चार लोग अंतरिक्ष जाने का सपना पूरा करने वाले हैं। इसे लेकर 30 वर्षीय संजल ने कहा, मैं बेहद खुश हूं। आज मेरा बचपन का सपना पूरा हो रहा है। ब्लू ओरिजिन टीम का हिस्सा बनने पर मुझे गर्व है।
संजल की शुरुआती शिक्षा कल्याण में हुई। फिर मुंबई यूनिवर्सिटी से स्नातक करने के बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए 2011 में मिशिगन टेक्नलॉजी यूनिवर्सिटी चली गईं। इसके बाद कंपनी मर्करी मरीन में नौकरी शुरू की। संजल की धरती से ज्यादा आसमान की ऊंचाइयों में रुचि थी। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत कर कॉमर्शियल पायलट का लाइसेंस हासिल किया और कई उड़ानें भरीं। इसके बाद ब्लू ओरिजिन द्वारा न्यू शेपर्ड मिशन के लिए संजल चयनित हुईं।

Share:

Next Post

Digvijay का बड़ा बयान, कहा-मैंने पुराना नंबर बंद कर दिया था, इसलिए मैं बच गया

Tue Jul 20 , 2021
भोपाल। कांग्रेस के दिग्‍गज नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने पेगासस स्पाईवेयर कांड (Pegasus spyware scandal) पर बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा है कि वह इजराइली स्पाईवेयर पेगासस (Israeli Spyware Pegasus) के जरिए कथित तौर पर फोन टैपिंग (phone tapping) से बचने में कामयाब रहे, क्योंकि उन्होंने अपने उस पुराने मोबाइल […]