बड़ी खबर

21 दिसंबर से लगेगा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर टोल, जानिए आपको चुकाने होंगे कितने रुपये

नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर 21 दिसंबर से टोल लेने का फैसला किया है। अगर आप मेरठ और सराय काले खां के बीच कार, जीप या किसी दूसरे हल्के वाहन से यात्रा करते हैं तो आपको 140 रुपये टोल टैक्स के रूप में चुकाने होंगे। 1 अप्रैल 2021 से ही इस एक्सप्रेस-वे को पब्लिक के लिए खोल दिया गया था। इस एक्सप्रेसवे पर बने टोल का ट्रायल हो चुका है, जो यह पूरी तरह से फास्टैग संचालित होगा।

बीच से सफर शुरू करने पर कितना टोल?
यदि आप कार से रसूलपुर सिकरोड़ से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर प्रवेश करते हैं तो सराय काले खां तक 95 रुपये, इंदिरापुरम तक 50 रुपये, डूडाहेड़ा तक 30 रुपये, डासना तक 15 रुपये, भोजपुर तक 25 रुपये और मेरठ तक 45 रुपये का टोल देना होगा। मेरठ से चलने पर भोजपुर तक 20 रुपये, रसूलपुर सिकरोड तक 45 रुपये, डासना तक 60 रुपये, डूडाहेड़ा तक 75 रुपये और इंदिरापुरम तक 95 रुपये देने होंगे।


कमर्शियल गाड़ियों को चुकानी होगी अधिक कीमत
अगर बात हल्की कमर्शियल गाड़ियों यानी हल्के माह वाहनों की करें तो सराय काले खां और मेरठ के बीच उन पर 225 रुपये का टोल टैक्स लगेगा। वहीं बस और ट्रक के लिए मेरठ और सराय काले खां के बीच टोल टैक्स 470 रुपये लगेगा। मेरठ से दिल्ली के बीच अधिकतम टोल टैक्स 900 रुपये रखा गया है।

एनएच-9 से चलने पर नहीं लगेगा टोल
यदि आप यूपी गेट से डासना तक एनएच-9 से सफर करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार के टोल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। टोल केवल दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों से लिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को नया बनाया गया जबकि एनएच-9 का चौड़ीकरण किया गया है। पहले भी इस हिस्से में एनएच-9 पर टोल नहीं लिया जाता था। नोएडा के लोग अगर डीएमई पर सफर करना चाहेंगे तो उनके लिए एंट्री पॉइंट इंदिरापुरम होगा।

2 रुपये 34 पैसे प्रति किमी से टोल
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 2 रुपये 34 पैसे प्रति किमी के हिसाब से टोल तय किया गया है। इसलिए सराय काले खां से मेरठ के बीच 59.77 किमी के सफर के लिए पब्लिक को 140 रुपये का भुगतान करना होगा।

बाइक और ऑटो का प्रवेश प्रतिबंधित
एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे पर बाइक और ऑटो को चलाए जाने पर पूरी तरह से रोक है। यदि कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसका चालान कटेगा।

Share:

Next Post

Mumbai Omicron: नए वेरिएंट के खतरे के बीच मुंबई में एक साथ 18 छात्र कोरोना पॉजिटिव

Sat Dec 18 , 2021
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शनिवार को दो परेशान करने वाली खबरें सामने आयीं। एक तरफ जहां नवी मुंबई के एक स्कूल में 18 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ अमेरिका से लौटा एक युवक कोरोना की तीन डोज़ के बाद भी ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया। बूस्टर डोज़ […]