इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सैलानी जाने वाले पर्यटकों को सौगात, नहीं लगाना पड़ेगा 35 किमी का चक्कर

  • ओंकारेश्वर में बोट क्लब की शुरुआत, 8 मिनट में पहुंच जाएंगे सैलानी

इंदौर, नासेरा मंसूरी। ओंकारेश्वर और सैलानी को जोडऩे के लिए पर्यटन विकास निगम ने बोट क्लब की शुरुआत इस विश्व पर्यटन दिवस पर की है। अब ओंकारेश्वर से सैलानी जाने वाले पर्यटकों को 35 किलोमीटर का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। पर्यटक 6 किलोमीटर का रास्ता बोट से तय करके 8 मिनट में ही ओंकारेश्वर से सैलानी पहुंच सकेंगे।

इंदौर रीजन में चार बोट क्लब
पर्यटकों की सुविधा के लिए ओंकारेश्वर से संचालित होने वाले पर्यटन विकास निगम के इस बोट क्लब में 3 तरह की बोट चलाई जाएंगी। फिलहाल यहां 3 स्पीड बोट और एक 18 सीटर जलपरी रखी गई है। 40 सीटर मिनी क्रूज भी पर्यटन विकास निगम यहां से चलाएगा। उसी के साथ यहां एक रेस्क्यू बोट भी रखी गई है। ओंकारेश्वर के बोट क्लब के शुरू होने के बाद सैलानी के बोट क्लब को पर्यटन विकास निगम ने अब बंद कर दिया है।


अब यहां केवल सडक़ मार्ग से सैलानी पहुंचने वाले पर्यटकों को टापू तक ले जाने के लिए ही बोट चलाई जाएगी। ओंकारेश्वर वाले बोट क्लब से ही सैलानी टापू आने वाले पर्यटकों को भी बोटिंग कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि इंदौर रीजन में ओंकारेश्वर के अलावा तीन और बोट क्लब पर्यटन विकास निगम संचालित कर रहा है, जो चोरल, हनुवंतिया और गांधीसागर में है।

पहले सडक़ मार्ग ही था विकल्प
अब तक पर्यटकों को ओंकारेश्वर से यदि सैलानी जाना होता था, तो सडक़ मार्ग ही एकमात्र विकल्प था, जिसके माध्यम से पर्यटक सैलानी पहुंच पा रहे थे। ओंकारेश्वर से सैलानी की दूरी करीब 35 किलोमीटर की है, जिसे तय करने में पर्यटकों को 30 से 45 मिनट लग रहे थे। अब यह दूरी कम होकर मात्र 6 किलोमीटर रह गई है। पर्यटन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक विश्व पर्यटन दिवस पर इस बोट क्लब की शुरुआत कर चुके है। फिलहाल एक टिकट का 150 रुपए लिया जा रहा है और एक बोट में कम से कम चार लोग ले जाए जा रहे हैं। ओंकारेश्वर से सैलानी तक बोट से जाने वाले पर्यटकों को जंगल के खूबसूरत नजारे देखने को मिल रहे हैं। जल्दी ही 40 सीटर क्रूज का संचालन भी यहां शुरू कर दिया जाएगा।

Share:

Next Post

इंदौर ग्रामीण को भी मिला स्वच्छता का पुरस्कार

Sun Oct 2 , 2022
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सांसद और जिला पंचायत सीईओ को पुरस्कार प्रदान करेगी इन्दौर।  इंदौर (Indore) को स्वच्छता (Sanitation) में प्रथम आने पर लगातार छठी बार (6th time) पहला पुरस्कार (1st prize) मिलने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र (Rural Area)  को भी स्वच्छता के क्षेत्र में पहली बार पुरस्कार मिलने जा रहा है। आज दिल्ली (Delhi)  […]