आचंलिक

शहर के लिए मुसीबत बना लमतरा ओवर ब्रिज से मरम्मत के बाद आवागमन फिर शुरू

  • मरम्मत में गुजरा एक साल, किसी को दूसर ठ्ठ दोषी नहीं ठहराया गया

कटनी। एक साल की मैराथन मरम्मत के बाद लमतरा रेलवे ओवर ब्रिज से होकर सोमवार से फिर से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया।नेशनल हाइवे 43 में शहर से करीब 10 किमी दूर स्थित लमतरा ब्रिज गत वर्ष 21 जुलाई को बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया था।जिसके बाद से ही इससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बन्द था और वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया था।शहर की यातायात व्यवस्था पर भी इसका असर रहा।डायवर्ट रुट से जाने की बजाय अनेक वाहन शहर से होकर गुजरते थे जिससे चांडक चौक से गर्ग चौराहा मार्ग पर आए दिन जाम के हालात बन रहे थे।ब्रिज की मरम्मत का कार्य बारिश के बाद शुरू किया गया लेकिन इसे नए सिरे से दुरुस्त करने में करीब एक साल का समय लग गया। कार्य पूर्ण होने के बाद भोपाल से पँहुचे एमपी आरडीसी अधिकारियों ने ब्रिज का निरीक्षण करने के बाद 18 जुलाई से इसे वाहनों के लिए शुरू करने के निर्देश दिए ।लिहाज सोमवार से ब्रिज से वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया।इसके साथ ही परवर्तित मार्ग और शहर से गुजरते वाहन चालकों को राहत मिलेगी।साथ ही शहर के भीतर वाहनों की रेलमपेल से आमजनों को निजात मिलेगी।


दो बार ढह चुका है ब्रिज
नेशनल हाइवे 43 में रेलवे लाइन के ऊपर बना लमतरा ब्रिज दो बार मे ढह चुका है।18 अगस्त 2020 को हुई बारिश में पुल का एक हिस्सा ढह गया था तब दो महीने की मरम्मत के बाद इसे चालू कर दिया गया था, लेकि अगली बारिश में 21 जुलाई 2021 को एक बार फिर क्षतिग्रस्त हो गया जिसके बाद एमपी आरडीसी,ठेकेदार और तकनीकी दल को नए सिरे से ब्रिज की ड्राइंग बदल कर निर्माण करना पडा ।इसमे ठीक एक साल का समय गुजर गया।तब जाकर ब्रिज चालू हो सका।

इनका कहना है
लमतरा ब्रिज क्षतिग्रस्त होने के बाद इसके सुधार के लिए तकनीकी पहलुओं के साथ ड्राइंग में आवश्यक बदलाव किया गया है।आगे किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिये गुणवत्ता विशेष ध्यान दिया गया।अब ब्रिज चालू कर दिया गया है।
आशीष पटेल, डीएम एमपीआरडीसी, शहडोल

Share:

Next Post

स्कूल समय पर खुलें, लगातार डीईओ और डीपीसी निरीक्षण करें : कलेक्टर

Tue Jul 19 , 2022
समय सीमा बैठक संपन्न दिये गये अहम दिशा निर्देश दमोह। जिले में किसी भी विभाग का भूमि आवंटन आदि के कोई भी प्रकरण लंबित हो, त्वरित निराकरण करवायें, प्रकरण जिला कार्यालय भेंजे। राजस्व विभाग के पेडिंग प्ररकणों का भी त्वरित निराकरण किया जाये। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने जिला अधिकारियों को […]