इंदौर न्यूज़ (Indore News)

‌‌इंदौर में कल अनंत चतुर्दशी पर इस तरह रहेगी यातायात व्यवस्था

  • – झांकी मार्ग पर ये की गई है व्यवस्था

इंदौर। अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के अवसर पर कल झांकियों के साथ चल समारोह का आयोजन (organizing the ceremony) किया जाना है। शहर के विभिन्न हिस्सों से गणेश जी की झाँकियां चलकर चिकमंगलूर चौराहा (Chikmagalur Square) पर एकत्रित होकर चिकमंगलूर चौराहा से जेल रोड चौराहा (Jail Road Chauraha), एमजी रोड चौराहा, मृगनयनी, फ्रूट मार्केट, नंदलालपुरा, जवाहर मार्ग, नरसिंह बाजार, क्लॉथ मार्केट, खजूरी बाजार से राजवाड़ा से मृगनयनी, नगर निगम होते हुए झाँकियां अपने-अपने स्थानों पर जायेंगी। चल समारोह शाम लगभग 6 बजे से चिकमंगलूर चौराहा से प्रारम्भ होकर देर रात्री तक समापन होगा। इस दौरान निम्नानुसार मार्ग परिवर्तन रहेगा।


परिवर्तित मार्ग :
1. मरीमाता से रेलवे स्टेशन व बसस्टैंड की ओर जाने वाला यातायात भागीरथपुरा टी से एम.आर. 4 होकर राजकुमार ब्रिज के नीचे से वल्लभ नगर टी से जी.एस.आई.टी.एस होकर जा सकेगा
2. जवाहर मार्ग से नंदलाल पुरा होकर यशवंत रोड चौराहा जाने वाला यातायात सैफी चौराहे से हाथीपाला होकर जा सकेगा।
3. मधुमिलन से नंदलालपुरा यशवंत रोड चौराहा राजमोहल्ला आदि की ओर जाने के लिए फॉरेस्ट टी से अग्रसेन सपना संगीता रोड का उपयोग करें।
4. रीगल चौराहा लेन्टर्न चौराहा से मरीमाता जाने के लिए वल्लभ नगर टी से राजकुमार ब्रिज के नीचे से होते हुए एम.आर.4 मार्ग का उपयोग करते हुए भागीरथ पुरा टी से मरीमाता की ओर जा सकते हैं।
5. रीगल चौराहा से शास्त्री ब्रिज होकर मृगनयनी राजवाड़ा, यशवंतरोड चौराहा की तरफ जाने के लिए जीपीओ, फॉरेस्ट टी से अग्रसेन सपना संगीता रोड का उपयोग करें।
6. नंदलालपुरा, यशवंत रोड, रामलक्ष्मण बाजार, नृसिंह बाजार, जी सच्चिदानंद, गौराकुंड, शक्कर बाजार, सुभाष चौक, राजवाड़ा, कृष्णपुरा पुल तक समस्त प्रकार के वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी।
7. ऐसे वाहन जो जवाहर मार्ग से आवागमन करना चाहते हैं वो जवाहर मार्ग का उपयोग न करते हुए राजमोहल्ला चौराहा से या मालगंज चौराहा से बियाबानी, दरगाह चौराहा, या महूनाका, बाजार, पंढरीनाथ, चन्द्रभागा पुल से होकर बड़ा रावला होकर आगे जा सकेंगे।
8. ऐसे वाहन जो मल्हारगंज थाने से एमजी रोड होकर राजवाड़े से मृगनयनी जाना चाहते है वह मल्हारगंज थाने से ए.सी.पी कार्यालय मल्हारगंज, बड़वाली चौकी होते हुए सुभाष मार्ग से नगर निगम होकर आगे जा सकेंगे।
9. चल समारोह मार्ग के अंदर आने वाले पार्किंग काम्पलेक्स एवं बाजार क्षेत्र के व्यापारी / ग्राहकों से अनुरोध है कि वह अपने वाहन चल समारोह मार्ग पर आने से पूर्व वेकल्पिक मार्गों से अपने वाहन ले जा सकेंगे।


प्रतिबंधित मार्ग :
1. भागीरथ पुरा टी से भंडारी ब्रिज तिराहा की ओर जाने वाला मार्ग आम वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
2. रीगल चौराहा से शास्त्री ब्रिज, मृगनयनी की ओर जाने वाला मार्ग आम वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
3. सैफी चौराहा से संजय सेतु, नंदलालपुरा की ओर जाने वाला मार्ग आम वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा
4. नगर निगम चौराहा से मृगनयनी चौराहा एवं चिकमंगलूर चौराहा की ओर जाने वाला मार्ग आम वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
5. राजकुमार ब्रिज से डीआरपी चौराहा की ओर जाने वाला मार्ग आम वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
6. सम्पूर्ण चल समारोह मार्ग में अन्य सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
7. रामबाग से, महेश जोशी टी से सुभाष पानी की टंकी से ए.सी.पी कार्यालय मल्हारगंज बड़वाली चौकी, इतवारिया बाजार, सब्जीमण्डी से दरगाह चौराहा से मच्छी बाजार, पंढरीनाथ थाना टी, गौतम पुरा टी, कबुतरखाना चौकी से किसी भी प्रकार के वाहन चलसमारोह मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे।
8. चल समारोह प्रारम्भ होने से समाप्ती तक वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं रहेगी।

Share:

Next Post

नीट परीक्षा में फेल होने पर नोएडा की छात्रा ने कर ली आत्महत्या

Thu Sep 8 , 2022
नोएडा । नोएडा (Noida) की एक छात्रा (Girl Student) ने नीट परीक्षा में फेल होने पर (After Failing in NEET Exam) अपनी सोसाइटी के सातवें फ्लोर से (From the Seventh Floor of Her Society) कूदकर (By Jumping) आत्महत्या कर ली (Commits Suicide) । जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 151 जेपी अमन सोसाइटी में रहने […]